Rafta Rafta Medley (From "Yamla Pagla Deewana Phir Se")

Uh, जी हाँ, भाइयों-बहनों
झुमरी तलैया से मुन्नी की request आयी है
"रफ़्ता-रफ़्ता देखो आँख मेरी लड़ी है"

(लड़ी है, लड़ी है, लड़ी है)
(लड़ी-लड़ी, लड़ी-लड़ी)
(ल-ल-ल-ल-ल-ल-ल-ल...)

स्वागत नहीं करोगे आप हमारा?
इस story में emotion है, drama है, tragedy है
हम तुम में इतने छेद करेंगे कि confuse हो जाओगे...
(मैंने ऐसा तो नहीं कहा था)

अरे, रफ़्ता-रफ़्ता देखो आँख मेरी लड़ी है
अरे, रफ़्ता-रफ़्ता देखो आँख मेरी लड़ी है
अरे, आँख जिससे लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है
मुझे जानती है जब से, ये मरती है तब से
मैं भी इसे चोरी-छिपे चाहता हूँ तब से
दिल में ये मेरे बस गई (अरे, ये क्या कह रहे हो?)

अरे, रफ़्ता-रफ़्ता देखो आँख मेरी लड़ी है
अरे, आँख जिससे लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है
अरे, रफ़्ता-रफ़्ता देखो (रफ़्ता-रफ़्ता देखो)

ओ, मेरी महबूबा (अरे, र...)
महबूबा-महबूबा
ओ, मेरी महबूबा (अरे, र...)
महबूबा-महबूबा

खामोश
तीसरे बादशाह हम हैं

सोना-सोना, बाबा, सोना-सोना
बाबा, सोना-सोना-सोना

ओ, मेरे सोना रे, सोना रे, सोना रे
दे दूँगी जान, जुदा मत होना रे
मैंने तुझे बड़ी देर में जाना
हुआ क़ुसूर, ख़फ़ा मत होना रे
हो, मेरे सोना रे, सोना रे, सोना

अरे, रफ़्ता-रफ़्ता देखो आँख मेरी लड़ी है
अरे, आँख जिससे लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है
अरे, रफ़्ता-रफ़्ता देखो (रफ़्ता-रफ़्ता देखो)

इश्क़ वालों से ना पूछो
कि उनकी रात का आलम तनहा कैसे गुज़रता है
जुदा हो हमसफ़र जिसका
वो उसको याद करता है
ना हो जिसका कोई वो मिलने की फ़रियाद करता है

सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ, ज़रा क़ुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है, मेरा दिल बेचैन है
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए

सलाम-ए-इश्क़ मेरी जाँ, ज़रा क़ुबूल कर लो
तुम हमसे प्यार करने की ज़रा सी भूल कर लो
मेरा दिल बेचैन है, मेरा दिल बेचैन है
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए
मेरा दिल बेचैन है हमसफ़र के लिए

अरे, रफ़्ता-रफ़्ता देखो आँख मेरी लड़ी है
अरे, आँख जिससे लड़ी है वो पास मेरे खड़ी है
अरे, रफ़्ता-रफ़्ता देखो (रफ़्ता-रफ़्ता देखो)

ਮੈਂ ਜੱਟ ਯਮਲਾ ਪਗਲਾ ਦੀਵਾਨਾ
ਹੋ, ਰੱਬਾ ਇੱਤੀ ਸੀ ਬਾਤ ਨਾ ਜਾਨਾ
ਕਿ, ਕਿ, ਕਿ ਉਹ ਮੈਨੂੰ ਪਿਆਰ ਕਰਤੀ ਹੈ
ਸਾਡੇ ਉਤੇ ਉਹ ਮਰਤੀ ਹੈ
ਕਿ ਉਹ ਮੈਨੂੰ ਪਿਆਰ ਕਰਤੀ ਹੈ
ਸਾਡੇ ਉਤੇ ਉਹ ਮਰਤੀ ਹੈ

ਮੈਂ ਜੱਟ ਯਮਲਾ ਪਗਲਾ ਦੀਵਾਨਾ
ਹੋ, ਰੱਬਾ ਇੱਤੀ ਸੀ ਬਾਤ ਨਾ ਜਾਨਾ
ਕਿ, ਕਿ, ਕਿ ਉਹ ਮੈਨੂੰ ਪਿਆਰ ਕਰਤੀ ਹੈ
ਸਾਡੇ ਉਤੇ ਉਹ ਮਰਤੀ ਹੈ
ਕਿ ਉਹ ਮੈਨੂੰ ਪਿਆਰ ਕਰਤੀ ਹੈ
ਸਾਡੇ ਉਤੇ ਉਹ ਮਰਤੀ ਹੈ

इस story में emotion है, drama है, tragedy है



Credits
Writer(s): Majrooh Sultanpuri, Mehra Prakash, Anand Bakshi, Vishal Mishra, Rajendar Krishan
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link