Vande Mataram

इक तेरा नाम है साँचा
हो, इक तेरा नाम है साँचा
मन में लिया रे बाँचा
बस नाम तेरा माँ, हो

एक पहचान मेरी तू ही
ਜਿੰਦ, जान मेरी तू ही
जहान मेरा माँ

ਓ, ਤੁਝਪੇ ਵਾਰਨਾ ਸੌ ਵਾਰੀ ਜਾਨ ਮੈਂ
ਤੁਝਪੇ ਵਾਰਨਾ ਸੌ ਵਾਰੀ ਜਾਨ ਮੈਂ
तेरे क़ुर्बान मेरी माँ

वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्

आ गई घड़ी है, देखो, सबसे बड़ी
मुझसे बस दो क़दम पे, देखो, जीत खड़ी
हाँ, मुझे कब से इंतज़ार था आज की शाम का
अब देखो क्या करता है ये बंदा हिंदुस्तान का

जो किसी के भी आगे झुका नहीं, हाँ, मैं हूँ उस देश का
तू बैठ के ले नज़ारा, scrabble और bass का
सीधा चलूँ या चलूँ ढाई-ढाई चाल मैं?
खेल मेरा होगा, ये देख लम्बी race का

मिट्टी का कर्ज़ है, मैं मर के भी चुकाऊँगा
तुझे मिट्टी कर दूँगा या फिर मिट्टी में मिल जाऊँगा
जो भी कहा था, मैं वो करके दिखाऊँगा
India से हूँ, खाली हाथ नहीं जाऊँगा

अबे, जाम के पकड़ झाड़ दूँगा, तुझको मैं उखाड़ दूँगा
जहाँ से तू आया है ना वहीं तुझे गाड़ दूँगा
तेरी ही ज़मी पे आज तुझे ही पछाड़ दूँगा
झंडा India का, बेटे, गाड़ दूँगा

जीतूँ या हारूँ, मुझे कोई परवाह नहीं
तुमको मैं दिखाऊँ, मुझे कोई परवाह नहीं
माँ ही मेरा रब है, मेरी माँ ही, मेरा पीर मेरी
माँ के पैरों के अलावा कोई दरगाह नहीं

नाचूँगा, नाचूँगा, मुझको फ़ितूर है
नाचूँगा, नाचूँगा, दिल मजबूर है
आज की शाम मेरी माँ के है नाम
मेरी माँ मुझे देखेगी, नाचना ज़रूर है

मैं जीतूँ या हारूँ, मुझे नाचना ज़रूर है
मेरी माँ मुझे देखेगी, नाचना ज़रूर है (ज़रूर है)
नाचना ज़रूर है, मुझे नाचना ज़रूर है
मुझे नाचना ज़रूर है
माँ मेरी मुझे देखेगी, नाचना ज़रूर है

ਰੰਗ ਕੇਸਰ ਸੁਰਾਂ ਵਾਲ਼ਿਆਂ
ਰੰਗ ਸਬਜ਼ ਖਿਲੀ ਫੁੱਲਕਾਰੀਆਂ
ਹੋ, ਰੰਗ ਚਿੱਟਾ ਨੀਅਤ ਸਾਫ਼ ਦਾ
ਓ, ਰੰਗ ਤੀਨੋਂ ਜਾਨ ਸੇ ਪਿਆਰਿਆਂ
ਰੰਗ ਤੀਨੋਂ ਜਾਨ ਸੇ ਪਿਆਰਿਆਂ

हो, रंग मेरी माई का, रंग सच्चाई का
हर अच्छाई का है माँ, ए, माँ, ए, माँ, ए
रंग तेरी रीत का, रंग तेरी प्रीत का
रंग तेरी जीत का ही छाए-छाए

ਕੈਸੇ ਮੈਂ ਚੁਕਾਵਾਂ ਤੇਰਾ ਅਹਿਸਾਨ?
माई तेरी चुनरिया लहराए
जब तक मुझमें है ज़रा सी जान
माई तेरी चुनरिया लहराए

इक तेरा नाम है साँचा, हो

वन्दे मातरम्
वन्दे...

सुजलाम सुफलाम, मलयज शीतलाम्
सस्यश्यामलम् मातरम, वन्दे
सुजलाम सुफलाम, मलयज शीतलाम्
सस्यश्यामलम् मातरम, वन्दे
सुजलाम सुफलाम, मलयज शीतलाम्
सस्यश्यामलम् मातरम, वन्दे

हे, माई रे, माई रे
माई रे, माई रे (माई रे)

शुभ्रज्योत्स्ना पुलकिता यामिनीम्
फुल्ला कुसुमिता द्रुमदल शोभिणी
सुहासिनीम् सुमधुर भाषिणी

(सुखदाम वरदाम मातरम, वन्दे)
(सुजलाम सुफलाम, मलयज शीतलाम्)
माई रे, माई रे, (माई रे), माई रे, (माई रे)



Credits
Writer(s): Jigar Saraiya, Sachin Jaykishore Sanghvi, Mayur Puri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link