Ek Cheez Mangte Hain Hum Tumse

चीज़ माँगते हैं (क्या?)

एक चीज़ माँगते हैं हम तुमसे पहली बार
एक चीज़ माँगते हैं हम तुमसे पहली बार

पहले चीज़ का नाम बताओ
देखो, हम पर शक़ ना लाओ

उल्टी-सीधी चीज़ कभी ना माँगे सच्चा प्यार
एक चीज़ माँगते हैं हम तुमसे पहली बार
एक चीज़ माँगते हैं...

अच्छी सी फ़रमाईश करना
सुनने से पहले क्या डरना?
माँगो, बाबा, कुछ भी माँगो
माँगूँ? (हाँ-हाँ)

दिल पर रख कर हाथ, करो हमसे पहले इक़रार
एक चीज़ माँगते हैं हम तुमसे पहली बार
एक चीज़ माँगते हैं...

Aye, aye (बोलो)

माँगूँ छोटा सा नज़राना
उफ़, इतना लंबा अफ़साना
हो, माँगूँ छोटा सा नज़राना
हाय, इतना लंबा अफ़साना

जल्दी से कह दो (कह तो रहा हूँ)
अरे, जल्दी से कह दो (अरे, कह तो रहा हूँ)
रात को खिड़की खोल के रखना
हाय, राम, तुम आओगे? (हाँ-हाँ-हाँ)
रात को खिड़की खोल के रखना
दो नैनों से बोल के रखना
आगे बोलो (यही)

आएँ मेरे सपने तो ये कर ना दें इनकार
एक चीज़ माँगते हैं हम तुमसे पहली बार
एक चीज़ माँगते हैं...

खुली-खुली इस ज़ुल्फ़ का साया माँगूँ तो क्या दोगी? (hah! बस?)
रंग-रूप का ये सरमाया माँगूँ तो क्या दोगी? (ना-ना)
कहो, तुम्हारी बाँहों में मैं रह सकता हूँ? (अभी नहीं)
क्या इन होंठों को मैं अपना कह सकता हूँ (mm-hm, अभी नहीं)
अभी नहीं, अभी नहीं, अभी नहीं

अभी नहीं की जाने किस दिन टूटेगी दीवार
एक चीज़ माँगते हैं हम तुमसे पहली बार
एक चीज़ माँगते हैं हम तुमसे पहली बार

पहले चीज़ का नाम बताओ
देखो, हम पर शक़ ना लाओ

अब जो मिलना (अच्छा जी!)
अब जो मिलना, बाँध के सेहरा ही मिलना, सरकार
तो अगले इतवार? (जी सरकार)



Credits
Writer(s): Rajinder Krishan, Ravi Shankar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link