Dola Re Dola

हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हे डोला रे
INSTRUMENTAL
(हाय हाय हाय)
(हो माई)
(हाय हाय हाय)
(हो माई)
(हाय हाय हाय)
(हो माई)
(हाय हाय हाय)
(हो माई)
INSTRUMENTAL
हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
हे डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला

लग जाने दो नजरिया
गिर जाने दो बिजुरिया
INSTRUMENTAL
लग जाने दो नजरिया
गिर जाने दो बिजुरिया

बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
हो झूम के नाचूँगी, घूम के नाचूँगी

डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
INSTRUMENTAL
देखो जी देखो देखो, कैसी ये झनकार है
इनकी आँखों में देखो, पिया जी का प्यार है
इनकी आवाज़ भी हाय, कैसी खनकदार है
पिया की यादों में ये जिया बेक़रार है
(हाय हाय हाय)

माथे की बिंदिया में वो है
पलकों की निंदिया में वो है
तेरे तो तनमन में वो है
तेरी भी धड़कन में वो है

चूड़ी की छन-छन में वो है
INSTRUMENTAL
कंगन की खन-खन में वो है
INSTRUMENTAL
चूड़ी की छन-छन में वो है
कंगन की खन-खन में वो है

बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
हो झूम के नाचूँगी, घूम के नाचूँगी

डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
INSTRUMENTAL
तुमने मुझको दुनिया दे दी
मुझको अपनी खुशियाँ दे दी
उनसे कभी ना होना दूर
INSTRUMENTAL
हाँ मांग में भर लेना सिन्दूर
INSTRUMENTAL
उनकी बाहों का तुम हो फूल
मैं हूँ क़दमों की बस धूल

बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
बांध के मैं घुंघरू, पहन के मैं पायल
हो झूम के नाचूँगी, घूम के नाचूँगी

डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
डोला रे डोला रे डोला रे डोला रे डोला रे डोला
हाय डोला दिल डोला मन डोला रे डोला
INSTRUMENTAL
हे डोला रे



Credits
Writer(s): Ismail Darbar, Badr Nusrat
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link