Yaha Manav Bada Hi Bhola Hai

ये मानव बड़ा ही भोला है

ओ, ये मानव बड़ा ही भोला है
बदले ये रोज़ ही चोला है
ये मानव बड़ा ही भोला है
बदले ये रोज़ ही चोला है

मृत्युंजय से ये डरता है
मृत्युंजय से ये डरता है
बस इसीलिए तो मरता है

ये मानव बड़ा ही भोला है
बदले ये रोज़ ही चोला है
ये मानव बड़ा ही भोला है
बदले ये रोज़ ही चोला है

तू ही जग का आधार है
तू ही जीवन का सार है
तू ही जग का आधार है
तू ही जीवन का सार है

तू ही तो तारणहार है
तेरी शक्ति महा अपार है

यही तो मंत्र का सार है
तू तारे भव से पार है
शिव नाम ने अमृत घोला है

ये मानव बड़ा ही भोला है
बदले ये रोज़ ही चोला है
ये मानव बड़ा ही भोला है
बदले ये रोज़ ही चोला है

कुछ भी ना तुझे समझ आए
जब समझे तू तो पछताए
कुछ भी ना तुझे समझ आए
जब समझे तू तो पछताए

चिड़िया जब दाना चुग जाए
फिर हाथ ना तेरे कुछ आए

सब खोया तूने जीवन में
फिर भी शिव करुणा बरसाए
शिव नाम ने अमृत घोला है

ये मानव बड़ा ही भोला है
बदले ये रोज़ ही चोला है
ये मानव बड़ा ही भोला है
बदले ये रोज़ ही चोला है

तू त्याग के सब जंजालों को
और छोड़ के विविध सवालों को
तू त्याग के सब जंजालों को
और छोड़ के विविध सवालों को

महामृत्युंजय का रस पी ले
भर-भर के नाम के प्यालों को

Sehajanand ये कहे, प्रभु
"हम पूजें तेरे शिवालों को"
शिव नाम ने अमृत घोला है

ये मानव बड़ा ही भोला है
बदले ये रोज़ ही चोला है
ये मानव बड़ा ही भोला है
बदले ये रोज़ ही चोला है



Credits
Writer(s): Ram Shankar, Swami Sehajanand Nath
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link