Sultan

पर्वत जैसे यूँ खड़ा है, हद से ज़्यादा ये येड़ा है
५६ inch का सीना ये है, धरती फाड़ के ये आया है
ज़ोर से बोलोगे तो चीर देगा, ये है सुल्तान

पर्वत जैसे यूँ खड़ा है, हद से ज़्यादा ये येड़ा है
५६ inch का सीना ये है, धरती फाड़ के ये आया है
ज़ोर से बोलोगे तो चीर देगा, ये है सुल्तान
ज़ोर से बोलोगे तो चीर देगा, ये है सुल्तान

देखो, देखो, देखो, तलवार है सुल्तान
देखो, देखो, देखो, रफ़्तार है सुल्तान
देखो, देखो, देखो, तलवार है सुल्तान
देखो, देखो, देखो, रफ़्तार है सुल्तान

मानें या ना आप मानें, इसकी मस्ती राम जाने
देखो भेजा है ख़ुदा ने, आया है ये बदला लेने
सामने ना आना, ज़रा हट के रहना, ये है सुल्तान

मानें या ना आप मानें, इसकी मस्ती राम जाने
देखो भेजा है ख़ुदा ने, आया है ये बदला लेने
सामने ना आना, ज़रा हट के रहना, ये है सुल्तान
सामने ना आना, ज़रा हट के रहना, ये है सुल्तान

भूलने की भूल करना नहीं
कुछ भी होने दो, फ़िर भी डरना नहीं
करे या ना करे दुनिया कोई परवाह
हरदम तेरे संग रहेगी मेरी दुआ

देखो, देखो, देखो, अंगार है सुल्तान
देखो, देखो, देखो, ललकार है सुल्तान
देखो, देखो, देखो, अंगार है सुल्तान
देखो, देखो, देखो, ललकार है सुल्तान

देखो, देखो, देखो, अंगार है सुल्तान
देखो, देखो, देखो, ललकार है सुल्तान
देखो, देखो, देखो, अंगार है सुल्तान
देखो, देखो, देखो, ललकार है सुल्तान



Credits
Writer(s): Ravi Basrur, Nagendra Prasad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link