Kya Aankhen Hai

क्या आँखें हैं, क्या मुखड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है

क्या आँखें हैं, क्या मुखड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है
मुझ से कुछ रूठी-रूठी है
मुझ से कुछ रूठी-रूठी है
बस इसी बात का दुखड़ा है

क्या आँखें हैं, क्या मुखड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है
मुझ से कुछ रूठी-रूठी है
मुझ से कुछ रूठी-रूठी है
बस इसी बात का दुखड़ा है

क्या आँखें हैं, क्या मुखड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है

बाँहों में आजा, ना जा मेरे हसीं सनम
दूरी सही ना जाए, जानाँ तेरी कसम
दिल को चुराए मेरे तेरी यही अदा
चेहरा मैं देखूँ, काली ज़ुल्फ़ें ज़रा हटा

हो, बाँहों में आजा, ना जा मेरे हसीं सनम
दूरी सही ना जाए, जानाँ तेरी कसम
दिल को चुराए मेरे तेरी यही अदा
चेहरा मैं देखूँ, काली ज़ुल्फ़ें ज़रा हटा

जानू, मैं दिलरुबा, मर्ज़ी है तेरी क्या?
जाने भी दे मुझे राहों में ना सता
ना सता, ना सता, हो, ना सता

क्या आँखें हैं, क्या मुखड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है
मुझ से कुछ रूठी-रूठी है
मुझ से कुछ रूठी-रूठी है
बस इसी बात का दुखड़ा है

क्या आँखें हैं, क्या मुखड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है

दीवाना कर के मुझे ऐसे कहाँ चली?
बातें हमारी होंगी अब तो गली-गली
दिल पे छाया है मेरे तेरा नशा-नशा
करने दे मुझ को जान-ए-जानाँ कोई ख़ता

दीवाना कर के मुझे ऐसे कहाँ चली?
बातें हमारी होंगी अब तो गली-गली
दिल पे छाया है मेरे तेरा नशा-नशा
करने दे मुझ को जान-ए-जानाँ कोई ख़ता

छाई है बेख़ुदी, मौसम है प्यार का
ना तोड़ूँगी कभी वादा मैं यार का
यार का, यार का, हाँ, यार का

क्या आँखें हैं, क्या मुखड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है

क्या आँखें हैं, क्या मुखड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है
मुझ से कुछ रूठी-रूठी है
मुझ से कुछ रूठी-रूठी है
बस इसी बात का दुखड़ा है

क्या आँखें हैं, क्या मुखड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है

ये लड़की चाँद का टुकड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है
ये लड़की चाँद का टुकड़ा है



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Anand Chitragupta Shrivastava, Milind Chitragupta Shrivastava
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link