Chanda Dekhe Chanda

चंदा, देखे चंदा तो वो चंदा शरमाए
चंदा, देखे चंदा...
गोरी-गोरी चाँदनी में गोरी जब मुस्काए

जिया बोले "पिया" तो ये जिया शरमाए
जिया बोले "पिया"...
गोरी-गोरी चाँदनी में पिया जब मुस्काए
जिया बोले "पिया"...

चाँद से माथे पे बिंदिया झिलमिलाए ऐसे
चाँद-सूरज रात में एक साथ चमके ऐसे
चाँद से माथे पे बिंदिया झिलमिलाए ऐसे
चाँद-सूरज रात में एक साथ चमके ऐसे

जी करे, ये उमर यूँ ही देखते कट जाए
जिया बोले "पिया" तो ये जिया शरमाए
जिया बोले "पिया"...

नैन बन जाते हैं घूँघट, मन दुल्हन की आशा
बाँचते हैं जब नयन तेरे नयन की भाषा
नैन बन जाते हैं घूँघट, मन दुल्हन की आशा
बाँचते हैं जब नयन तेरे नयन की भाषा

नैन में छुप कर मेरे मुझको तू मुझसे चुराए
चंदा, देखे चंदा तो वो चंदा शरमाए
चंदा, देखे चंदा...

प्रीत के रंग में रंगा है तेरा उड़ता आँचल
मैंने बाँधा है इसी में एक दीवाना पागल
प्रीत के रंग में रंगा है तेरा उड़ता आँचल
मैंने बाँधा है इसी में एक दीवाना पागल

आँचल की छाया में ये पागल जिए, मर जाए
जिया बोले "पिया" तो ये जिया शरमाए
गोरी-गोरी चाँदनी में पिया जब मुस्काए
चंदा, देखे चंदा तो वो चंदा शरमाए
गोरी-गोरी चाँदनी में गोरी जब मुस्काए

जिया बोले "पिया"...
चंदा, देखे चंदा...



Credits
Writer(s): Maya Govind, Bappi Lahiri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link