Sooha Saaha

मैना ने सूहा साहा ले जाना खोए के
मीठी-मीठी खेती में खेलन हो
तोता बोले पेड़ों पे, पेड़ से, पूड़ी से
सूहा साहा नींदन में ओखा ना, हो

संगी-साथी हँसू ने थारे हो ना, हो

सूहा साहा अम्मा का
सूहा साहा अम्मा का

रैना, कारी-कारी कोलाँ सी रैना
नींदी तोला-तोला सी नैना
तारों का बिछौना, चैन से सोना

रैना, कारी-कारी कोलाँ सी रैना
नींदी तोला-तोला सी नैना
तारों का बिछौना, चैन से सोना

गोटा-गोटा गुदड़ी में घूमेगा-घामेगा
सूहा साहा मैना ने ले जाना, ओ

टूटा तारा सा, छोटा सा, तारा सा, टूटा रे
पूछे वो देखूँ तेरे ही बारे
क्यूँ ना सोए? क्यूँ तू रोए?
क्यूँ तू खोए यूँ परदेस में? हो

क्यँ तू रूठा? किससे रूठा?
क्या है छूटा तेरा देस में? हो

जो भी है रूखा-सूखा मन में वो बोलो तो
खोलो राहें बातों की बाहें, हो
तोता बोले पेड़ों पे, पेड़ से, पूड़ी से
सूहा साहा नींदन में ओखा ना, हो

संगी-साथी हँसू ने थारे हो ना, हो

सूहा साहा अम्मा का
सूहा साहा अम्मा का

सूहा साहा अम्मा का
सूहा साहा अम्मा का



Credits
Writer(s): A. R. Rahman, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link