Anjaana Anjaani Ki Kahani

All the Anjaana's say, yeah-yeah-yeah
All the Anjaani's say, yeah-yeah-yeah
All the Anjaana's say, yeah-yeah-yeah
All the Anjaani's say, yeah-yeah-yeah

I met a boy and his name is Anjaana
अनजानी राहों में एक हमसफ़र मिली
I met a girl and her name is Anjaani
अनजाना ख़्वाब था, बन गया ज़िन्दगी

यूँ ही होती हैं ना सब की कहानी?
शुरू होगी कहाँ? किसी ने ना जानी
इत्तेफ़ाकों में, लाखों में मिलते हैं अजनबी

अनजाना-अनजानी मिल गई तो बनी कहानी
अनजाना-अनजानी मिल गई तो बनी कहानी

All the Anjaana's say, yeah-yeah-yeah
All the Anjaani's say, yeah-yeah-yeah
All the Anjaana's say...
All the Anjaani's say, yeah-yeah-yeah

जी ले यूँ, जी ले एक पल ही जैसे जीना हो
कल को फिर कोई ना जाने, ना जाने क्या हो
ग़म कहाँ? हम यहाँ है, है ख़ुशी और तू

हम अगर, हम जो मिल जाएँ तो बातें होंगी
फिर कहाँ ना जाने कब ऐसी रातें होंगी
अब जो हम संग हैं, है कोई जादू

अब तो फ़िकर ना हो, ग़म का ज़िकर ना हो
चल, यूँ ही चलते हैं, ख़तम सफ़र ना हो
लगने लगा है क़िस्मत ने ही सुन ली हो ख़्वाहिशें अनकही

अनजाना-अनजानी मिल गई तो बनी कहानी
अनजाना-अनजानी मिल गई तो बनी कहानी

I met a boy and his name is Anjaana
अनजानी राहों में एक हमसफ़र मिली
I met a girl and her name is Anjaani
अनजाना ख़्वाब था, बन गया ज़िन्दगी

यूँ ही होती हैं ना सब की कहानी?
शुरू होगी कहाँ? किसी ने ना जानी
इत्तेफ़ाकों में, लाखों में मिलते हैं अजनबी

अनजाना-अनजानी...
अनजाने शहरों में, शामों-दोपहरों में ढूँढो, मिले ज़िन्दगी
अनजाना-अनजानी मिल गई तो बनी कहानी

All the Anjaana's say, yeah-yeah-yeah
All the Anjaani's say, yeah-yeah-yeah
All the Anjaana's, all the Anjaani's
Come on everybody say, yeah-yeah-yeah

All the Anjaana's say, yeah-yeah-yeah
All the Anjaani's say, yeah-yeah-yeah
All the Anjaana's, all the Anjaani's
Come on everybody say, yeah-yeah-yeah



Credits
Writer(s): Neelesh Misra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link