Botal Ki Haseena

बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
पीने में शराब है, देखने में पानी है

बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
पीने में शराब है, देखने में पानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है

मुँह से लगाया था, दिल में समा गई
मुँह से लगाया था, दिल में समा गई
दिल में समा गई, जी रूह में समा गई
दिल में समा गई, रूह में समा गई
रूह में समा गई, हो-हो-हो

इसे कैसे छोड़ूँ, मेरी दिलबर-जानी है
इसे कैसे छोड़ूँ, मेरी दिलबर-जानी है
पीने में शराब है, देखने में पानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है

यार की, शराब की सूरतें गुलाबी हैं
यार की, शराब की सूरतें गुलाबी हैं
देखिए, हुज़ूर, ये दोनों ही शराबी हैं
देखिए, हुज़ूर, ये दोनों ही शराबी हैं
दोनों ही शराबी हैं, हो-हो-हो

इन दोनों की दोस्ती तो सदियों पुरानी है
इन दोनों की दोस्ती तो सदियों पुरानी है
पीने में शराब है, देखने में पानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है

इसका मुँह चूम लो, मस्ती में झूम लो
इसका मुँह चूम लो, मस्ती में झूम लो
इसके नशे में, यारों, दिन-रात झूम लो
इसके नशे में, यारों, दिन-रात झूम लो
दिन-रात झूम लो, हो-हो-हो

इससे लाज कैसी, ये तो जानी-पहचानी है
इससे लाज कैसी, ये तो जानी-पहचानी है
पीने में शराब है, देखने में पानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है

झूमती है जाम में, शराब भी शराबी है
झूमती है जाम में, शराब भी शराबी है
ये ही तो शराब में थोड़ी सी ख़राबी है
ये ही तो शराब में थोड़ी सी ख़राबी है
थोड़ी सी ख़राबी है, हो-हो-हो

सबको मस्त रखती है, ये ऐसी मस्तानी है
सबको मस्त रखती है, ये ऐसी मस्तानी है
पीने में शराब है, देखने में पानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है

पीने में शराब है, देखने में पानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है
बोतल की हसीना है, बड़ी मस्तानी है



Credits
Writer(s): Bhupender Singh, Afzal Shadaab
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link