Tum Todo Na (Male) [From "I"]

ना कोई मौसम तुम से अच्छा
ना कोई मंज़र तुम से अच्छा

हाँ, रहना है संग रे
तुम जो मिले तो (जो मिले)
तो लगी ज़िंदगी ये नई-नई
अब ना तुम बिन जी पाऊँगा

तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन
तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम तोड़ो ना मेरा दिल
नहीं जीना यूँ तेरे बिन (तेरे बिन, तेरे बिन)
तुम तोड़ो ना मेरा दिल (मेरा दिल)
नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन
तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन

हो, तुम बिन मैं देखो तो क्या से क्या हो बैठा
तुम को जो खोया तो ख़ुद को भी खो बैठा
मुझको तू ढूँढे तो ख़ुद को मैं पा लूँगा
मैं तेरे बदले में जन्नत भी ना लूँगा
तुम तोड़ो ना दिल मेरा

सपनों के बिन आँखों की जैसे क़ीमत कोई ना
वैसे हूँ मैं तेरे बिन, मेरी चाहत कोई ना
दर्दों का इक गहरा है, साँसें जिसको कहता हूँ
तेरी सूरत मरहम है, दूजी राहत कोई ना

चंदा कैसे हासिल होगा ये बता?
फूलों का ख़िज़ाँ से क्या है वास्ता?
तू ना देखना ख़्वाब रेशम के
तेरे ना आँसू हैं ग़म के

तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन
तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन

तुम तोड़ो ना दिल मेरा
नहीं जीना यूँ तेरे बिन
नहीं जीना तेरे बिना

(तुम तोड़ो ना दिल मेरा)
(नहीं जीना यूँ तेरे बिन)
(तुम तोड़ो ना दिल मेरा)
(नहीं जीना यूँ तेरे बिन)

बिन तेरे बेमानी है मेरी ज़िंदगानी
ना तोड़ो दिल मेरा



Credits
Writer(s): A. R. Rahman, Irshad Kamil
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link