Vande Mataram

यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः

मेरी माँ की तरफ, आँख उठाई
सर फोड़ दूं मैं तो, माँ कसम

मेरी बहन पे जो नज़रें गड़ाई
मुँह नोच लूँगा मैं तो, माँ कसम

मेरी माँ की तरफ, आँख उठाई
सर फोड़ दूं मैं तो, माँ कसम
मेरी बहन पे जो नज़रें गड़ाई
मुँह नोच लूँगा मैं तो, माँ कसम

कब तक चुप रहेंगे रे प्यारे?
क्या हम में नहीं है दम?

वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम

बलात्कारी, तू है बीमारी
तुझको मिटाना हाँ है हमारी जिम्मेदारी
ये जो है नारी, नहीं बेचारी
इससे रची है, इसमें बसी है, दुनियाँ ये सारी

क्या अंधे हैं हम? क्या बहरे हैं हम?
क्या हम में नहीं है दम?

वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम

भूख की परी हूँ, सदमें में मर चली हूँ
आँगन की कली हूँ, बूझ सी मैं गई हूँ
सोने की चिड़िया, उड़ने से डरती हूँ
अंधियारी गलियों में, लूटने से डरती हूँ

क्यूँ पिंजरे में रहूं? मैं यूं डरी-डरी
कहते हो मुझे आसमान की परी
बसों में घेरते हो, दुपट्टा खींचते हो
गली में रोकते हो, acid फेंकते हो

रूह को जलाकर, पेड़ों पे टांकते हो
हाथों की बेशर्मी से, नंगा करते हो
मैं राधा, मैं सीता, मैं लक्ष्मी हूँ
मैं दुर्गा, मैं चंडी, मैं काली हूँ

मेरी माँ की तरफ, आँख उठाई
सर फोड़ दूं मैं तो, माँ कसम
मेरी बहन पे जो नज़रें गड़ाई
मुँह नोच लूँगा मैं तो, माँ कसम

कब तक चुप रहेंगे रे प्यारे?
क्या हम में नहीं है दम?

वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम

वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम



Credits
Writer(s): Hanif Shaikh, Bhupendra Singh
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link