Tu Mila To Haina (From "De De Pyaar De")

मैंने ख़ाबों में तुम्हारा नूर देखा है
दिल ने भी तुम को कहीं तो ज़रूर देखा है

मैं रोज़ तेरा चेहरा सुनहरा आँखों में लेके जगा
क्या जानता था तू ही था मेरा, अब जो मिला तो लगा

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना
देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

तुझ से किसी भी बहाने मैं रोज़ मिलता रहूँ
खुद को भी मैं जान लूँगा, जो मैं तुझे जान लूँ

तू जो दिखाए, देखे निगाहें, तू जो सुनाए, सुनूँ
साँसों की है अब किसे ज़रूरत? तेरे भरोसे जियूँ

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना
देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना

(देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना)
(धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना)

रहने लगा आजकल हूँ मैं पास इतना तेरे
सारी तेरी आती-जाती मैं गिन सकूँ धड़कनें

आँखों में तेरी रातें ख़तम हों, बाँहों में हो हर सुबह
फिर भी ना अपनी बातें ख़तम हों, चलता रहे सिलसिला

देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना
देर से ही सही, मगर तू मिला, मिला तो है ना
धीरे-धीरे सही, मगर फ़ासला मिटा तो है ना



Credits
Writer(s): Amal Israr Mallik, Kunaal Verma
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link