Do Ghoont Mujhe Bhi Pila De (From "Jheel Ke Us Paar")

दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या
हो, दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या

बालमा रे, ज़ालिमा, अरे-अरे, अरे-अरे
आग पानी में लगा दे ज़रा सी
देख फिर होता है क्या
ओ, दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या

किस काम का ये जाम है, इसमें मज़ा वो नहीं है
भर के भी ये खाली सा है, इसमें नशा वो नहीं है

साकियाँ रे, साथियाँ, अरे-अरे, अरे-अरे
प्यार थोड़ा इसमें मिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या
हो, दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या

इस खेल का, इस मेल का आए मज़ा खाक ऐसे
तड़पे जिया ऐसे मेरा बुलबुल कोई कैद जैसे

ਸੋਹਣਿਆ ਵੇ, ਰਾਂਝਿਆ, अरे-अरे, अरे-अरे, अरे-अरे, एक बार...
एक बार पहरा हटा दे शराबी
देख फिर होता है क्या
ओ, दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या

बालमा रे, ज़ालिमा, अरे-अरे, अरे-अरे
आग पानी में लगा दे ज़रा सी
देख फिर होता है क्या
हो, दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
देख फिर होता है क्या



Credits
Writer(s): Rahul Dev Burman, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link