Jeevan Ke Har Mod Pe Mil Jayenge (From "Jhoota Kahin Ka)

जीवन के हर मोड़ पे मिल जायेंगे हमसफ़र
जो दूर तक साथ दे ढूँढ़े उसी को नज़र

तू वो ही है जिसको ढूँढ़े कब से मेरी दो निगाहें
हे, चलते-चलते मिल जायेंगी तेरे-मेरे दिल की राहें
इतने बडे इस जहाँ में बसाएंगे हम अपना छोटा सा घर

जीवन के हर मोड़ पे मिल जायेंगे हमसफ़र
जो दूर तक साथ दे ढूँढ़े उसी को नज़र
जीवन के हर मोड़ पे मिल जायेंगे हमसफ़र
जो दूर तक साथ दे ढूँढ़े उसी को नज़र

तन के पीछे कोई भागे, कोई तन का है शिकारी
हो, मन से मन का जोड़ना तो वो ही सच्चा है पुजारी

हो, सारे के सारे यहाँ मतलबी है
इन पे यकीं अब न कर

जीवन के हर मोड़ पे मिल जायेंगे हमसफ़र
जो दूर तक साथ दे ढूँढ़े उसी को नज़र

वो लाखों में एक है यारों, जिस को दिल से मैंने चाहा
हो, मैंने थामा तेरा दामन मैंने तेरा प्यार सराहा

हो, अब एक ही रास्ते पे चलेंगे हम
है इक हमारी डगर

जीवन के हर मोड़ पे मिल जायेंगे हमसफ़र
जो दूर तक साथ दे ढूँढ़े उसी को नज़र
जीवन के हर मोड़ पे मिल जायेंगे हमसफ़र
जो दूर तक साथ दे ढूँढ़े उसी को नज़र

राम-राम सिया राम
सलाम अलैकुम
प्यार करो छुप-छुप, दूध पियो चूक-चूक

How do you do

पढ़ के बोल बेटा बम-बम, पढ़ के बोल बेटा बम-बम
पढ़ के बोल बेटा, खिड़की खोल बेटा



Credits
Writer(s): Gulshan Bawra, Rahul Dev Burman
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link