Dhoonde Akhiyaan

मेरे सारे वादे-वादे रह गए आधे
है क़ुसूर क्या? है क़ुसूर क्या?
जीत के भी हारे-हारे, ख्वाब ये बेचारे
ये फ़ितूर क्या? ये फ़ितूर क्या?

दुनिया दीवानी, इश्क़ ना जाने
दुनिया दीवानी, इश्क़ ना जाने
दिल तो बस दिल को पहचाने

नैनों से नैना टकराए
ना जाने क्या ढूँढे अखियाँ(ढूँढे अखियाँ)
नैनों से नैना टकराए
ना जाने क्या ढूँढे अखियाँ(ढूँढे अखियाँ)

कैसे तुम्हें ये समझाए?
ना जाने क्या ढूँढे अखियाँ(ढूँढे अखियाँ)

हीर ना जाने, ना जाने राँझा
जाने ये कैसी डोर
जुड़ जाए, तो तोड़े ना टूटे
इश्क़ की ऐसी डोर

हीर ना जाने, राँझा ना जाने
जाने है दिल मेरा
कहीं पे जाके मिल जाएगा
नाम ये तेरा-मेरा

हीर ना जाने, राँझा ना जाने
जाने है दिल मेरा
कहीं पे जाके मिल जाएगा
नाम ये तेरा-मेरा

लोग दीवाने, देते हैं ताने
लोग दीवाने, देते हैं ताने
दिल तो बस दिल की ही माने

नैनों से नैना टकराए
ना जाने क्या ढूँढे अखियाँ(ढूँढे अखियाँ)
नैनों से नैना टकराए
ना जाने क्या ढूँढे अखियाँ(ढूँढे अखियाँ)

कैसे तुम्हें ये समझाए?
ना जाने क्या ढूँढे अखियाँ(ढूँढे अखियाँ)

तू जब-जब मुझसे रूठेगा
मेरा यार, मेरा दिल टूटेगा
दिल टूटेगा, जग छूटेगा
जब यार तू मुझसे रूठेगा

तू जब-जब मुझसे रूठेगा
मेरा यार, मेरा दिल टूटेगा
दिल टूटेगा, जग छूटेगा
जब यार तू मुझसे रूठेगा

दुनिया दीवानी(दीवानी)
लोग दीवाने(दीवाने)
इश्क़-खुदाई(खुदाई)
क्यूँ ना ये जाने?(ना जाने)

दुनिया दीवानी(दीवानी)
लोग दीवाने(दीवाने)
इश्क़-खुदाई(खुदाई)
क्यूँ ना ये जाने?(ना जाने)

नैनों से नैना टकराए
ना जाने क्या ढूँढे अखियाँ(ढूँढे अखियाँ)
नैनों से नैना टकराए
ना जाने क्या ढूँढे अखियाँ(ढूँढे अखियाँ)

ढूँढे अखियाँ



Credits
Writer(s): Tanishk Bagchi, Rashmi Virag
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link