Subah Subah Le Shiv Ka Naam Kar Le Bande Ye Shubh Kaam

सुबह-सुबह ले शिव का नाम
कर ले, बंदे, ये शुभ काम
सुबह-सुबह ले शिव का नाम
कर ले, बंदे, ये शुभ काम

सुबह-सुबह ले शिव का नाम
शिव आएँगे तेरे काम
सुबह-सुबह ले शिव का नाम
कर ले, बंदे, ये शुभ काम

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

ख़ुद को राख लपेटे फिरते
औरों को देते धन-धाम
ख़ुद को राख लपेटे फिरते
औरों को देते धन-धाम

देवों के हित विष पी डाला
नीलकंठ को कोटि प्रणाम
नीलकंठ को कोटि प्रणाम

सुबह-सुबह ले शिव का नाम
शिव आएँगे तेरे काम
सुबह-सुबह ले शिव का नाम
कर ले, बंदे, ये शुभ काम

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

शिव के चरणों में मिलते हैं
सारी तीरथ, चारों धाम
शिव के चरणों में मिलते हैं
सारी तीरथ, चारों धाम

करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में परिणाम
शिव के हाथों में परिणाम

सुबह-सुबह ले शिव का नाम
शिव आएँगे तेरे काम
सुबह-सुबह ले शिव का नाम
कर ले, बंदे, ये शुभ काम

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

शिव के रहते कैसी चिंता?
साथ रहे प्रभु आठों याम
शिव के रहते कैसी चिंता?
साथ रहे प्रभु आठों याम

शिव को भज ले, सुख पाएगा
मन को आएगा आराम
मन को आएगा आराम

सुबह-सुबह ले शिव का नाम
शिव आएँगे तेरे काम
सुबह-सुबह ले शिव का नाम
कर ले, बंदे, ये शुभ काम

सुबह-सुबह ले शिव का नाम
शिव आएँगे तेरे काम
सुबह-सुबह ले शिव का नाम
कर ले, बंदे, ये शुभ काम

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय



Credits
Writer(s): Nandlal Pathak
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link