Palat - Tera Hero Idhar Hai (Remix)

पलट

ये तेरा hero इधर है
ये तेरा hero इधर है

देखा है तुझ को जब से, हाय, मैं तो हिल गया
लगता है मेरे सीने से दिल निकल गया

Mummy से क्या, daddy से भी मिलाऊँगा तुझे
अरे, जो भी मैं कहूँ, तुझे लगता है क्यूँ ग़लत? पलट

तेरा ध्यान किधर है? ये तेरा hero इधर है
तेरा ध्यान किधर है? ये तेरा hero इधर है
तेरा ध्यान किधर है? ये तेरा hero इधर है
तो पलट

तुझे इतनी भी ख़बर है कि तेरा hero इधर है?
तेरा ध्यान किधर है? ये तेरा hero इधर है
तेरा ध्यान किधर है? ये तेरा hero इधर है

ये तेरा hero इधर है
ये तेरा hero इधर है

हो, कहता है क्यूँ मुझ से ज़माना?
अरे, हाँ, नहीं आसान है तुझ को पाना
आ, तेरे नख़रे उठाऊँ, सनम
मुझ को तेरी क़सम

टाँग दूँ चाँद को तेरी खिड़की पे मैं
टाँक दूँ जान को तेरी कुर्ती में मैं
अरे, जो भी मैं कहूँ, तुझे लगता है क्यूँ ग़लत?
अरे, पलट

तेरा ध्यान किधर है? ये तेरा hero इधर है
तेरा ध्यान किधर है? ये तेरा hero इधर है
तेरा ध्यान किधर है? ये तेरा hero इधर है
तो पलट ना

तुझे इतनी भी ख़बर है कि तेरा hero इधर है?
तेरा ध्यान किधर है? ये तेरा hero इधर है
तेरा ध्यान किधर है? ये तेरा hero इधर है

ये तेरा hero इधर है
ये तेरा hero इधर है
ये तेरा hero इधर है
ये तेरा hero इधर है



Credits
Writer(s): Vajid Sharafat Khan, Sajid Sharafat Khan, Kausar Munir, Danish Sabri
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link