Ab Tumhare Hawale Watan (Part - 1)

फ़र्ज़ अपना हम निभाने चले
क़र्ज़ अपनी ज़मीं का चुकाने चले

(वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, माँ)
(वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, माँ)
(वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, माँ)
(वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, माँ)

हम फ़ौजी इस देश की धड़कन हैं
हर दिल का हम प्यार, माँ की तड़पन हैं
हम फ़ौजी इस देश की धड़कन हैं
हर दिल का हम प्यार, माँ की तड़पन हैं

पूरा करने चले हर वचन, साथियों
अब तुम्हारे हवाले वतन, साथियों
(साथियों, साथियों, साथियों, साथियों)
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों

हम फ़ौजी इस देश की धड़कन हैं
हर दिल का हम प्यार, माँ की तड़पन हैं

(वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, माँ)
(वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, माँ)

टूटने ना दो भारत का विश्वास तुम
जीत की ले के दिल में बढ़ो प्यास तुम
अपने ख़ूँ से लिखो अपना इतिहास तुम
अपने ख़ूँ से लिखो अपना इतिहास तुम

अपने भारत को अपना नमन साथियों, नमन साथियों
(साथियों, साथियों, साथियों, साथियों)
अब तुम्हारे हवाले वतन, साथियों

हम फ़ौजी इस देश की धड़कन हैं
हर दिल का हम प्यार, माँ की तड़पन हैं

गलियों-चौबारों में प्यार हमने किया
दिल के अरमाँ का इज़हार हमने किया
उसका चेहरा हमेशा निगाहों में है
दूर रह के भी वो मेरी बाँहों में है

बिदा किया था उसने मेरे सर पे लगा के टीका
बिदा किया था उसने मेरे सर पे लगा के टीका
रंग ना पड़ने दिया कभी मैंने तो उसका फीका

कब बनेगी जुदाई मिलन, साथियों?
कब बनेगी जुदाई मिलन, साथियों?

कब बनेगी जुदाई मिलन साथियों? मिलन साथियों
(साथियों, साथियों, साथियों, साथियों)
अब तुम्हारे हवाले वतन, साथियों

(वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, माँ)
(वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, माँ)
(वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, माँ)
(वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, वंदे मातरम्, माँ)



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link