Kasam Se Kasam Se

जहाँ बहता है गंगा का पानी
ये राजा वहीं का है, रानी
तुझे धोका ना देगा, तेरा रहेगा
ये दिल है हिंदुस्तानी

क़सम से, क़सम से, सनम, प्यार तुम से
करते थे, करते हैं हम, उम्र भर करते रहेंगे

जहाँ बहता है गंगा का पानी
ये राजा वहीं का है, रानी
तुझे धोका ना देगा, तेरा रहेगा
ये दिल है हिंदुस्तानी

क़सम से, क़सम से, सनम, प्यार तुम से
करते थे, करते हैं हम, उम्र भर करते रहेंगे

क़सम से (क़सम से)
क़सम से (क़सम से)

छोड़ के ऐसे हमें कहाँ तू चली?
चूम लें आजा तेरे होंठों की कली
जाने दो, देखो यूँ ना करो दिल्लगी
वरना हम आएँगे ना मिलने फिर कभी

ज़िद है बुरी (छेड़ो ना अभी)
पास तो आ (यूँ ना सता)
तेरी अदाओं पे फ़िदा हम (झूठे हो)

क़सम से, क़सम से, सनम, प्यार तुम से
करते थे, करते हैं हम, उम्र भर करते रहेंगे
क़सम से, क़सम से, सनम, प्यार तुम से
करते थे, करते हैं हम, उम्र भर करते रहेंगे

क़सम से (क़सम से)
क़सम से (क़सम से)

जान-ए-मन, तेरे बिना कटे ना ये पल
नींद भी आए नहीं हमें आजकल
दिलरुबा, तुझे नहीं ज़रा भी ख़बर
क्या करें? तेरी यादें आएँ रात भर

खोए-खोए हम (बहके क़दम)
बस ना चले (लग जा गले)
तेरे ख़यालों में नशा है (सँभलो जी)

क़सम से, क़सम से, सनम, प्यार तुम से
करते थे, करते हैं हम, उम्र भर करते रहेंगे

जहाँ बहता है गंगा का पानी
ये राजा वहीं का है, रानी
तुझे धोका ना देगा, तेरा रहेगा
ये दिल है हिंदुस्तानी

क़सम से, क़सम से, सनम, प्यार तुम से
करते थे, करते हैं हम, उम्र भर करते रहेंगे
क़सम से, क़सम से, सनम, प्यार तुम से
करते थे, करते हैं हम, उम्र भर करते रहेंगे

क़सम से (क़सम से)
क़सम से (क़सम से)



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link