Baje Mera Bichhua

(झूमी नाका झूम-झूम, झूम-झूम)
(झूमी नाका झूम-झूम, झूम-झूम)
(झूमी नाका झूम-झूम, झूम-झूम)
(झूमी नाका झूम-झूम, झूम-झूम)

बाजे मोरा बिछुआ, झूमी नाका झूम-झूम (झूम-झूम)
(झूमी नाका झूम-झूम, झूम-झूम)
(झूमी नाका झूम-झूम, झूम-झूम)

क्या प्यास है ये? क्या दर्द है ये?
क्या प्यास है ये? क्या दर्द है ये?
क्या हाल हुआ? बेहाल हुआ
तौबा-तौबा जब तुझे देखूँ मुझे कुछ हो जाए
तौबा-तौबा जब तुझे देखूँ मुझे कुछ हो जाए

क्या ज़हर है ये? क्या लहर है ये?
क्या ज़हर है ये? क्या लहर है ये?
मैं जान गई, मेरी जान गई
तौबा-तौबा जब तुझे देखूँ मुझे कुछ हो जाए
तौबा-तौबा जब तुझे देखूँ मुझे कुछ हो जाए

तेरे बिन दिन बीते ना, ना तो बीते रैना
तेरे बिन दिन बीते ना, ना तो बीते रैना
खोई रहूँ तेरी यादों में आए ना रे चैना
खोई रहूँ तेरी यादों में आए ना रे चैना

(अरे, ऐसा भी क्या...)
(अरे, ऐसा भी क्या हुआ बावरी?)
(भेद जिया का ज़रा खोलना)

हम को तेरा नहीं भरोसा
कुछ भी तुझ से नहीं बोलना
नहीं बोलना, नहीं बोलना

कैसे कहूँ कहना जो चाहूँ दिल मेरा घबराए
कैसे कहूँ कहना जो चाहूँ दिल मेरा घबराए
तौबा-तौबा जब तुझे देखूँ मुझे कुछ हो जाए

मैंने तुझे कल देखा था
अरे, कल देखा था, आई थी तू ख़्वाबों में
मैनें तुझे कल देखा था, आई थी तू ख़्वाबों में

तूने लिया जब बाँहों में, लिपटी मैं हिजाबों में
तूने लिया जब बाँहों में, लिपटी मैं हिजाबों में
(फ़िर आगे क्या हुआ बावरे?)
(ज़रा कहानी बतलाना, ज़रा कहानी बतलाना)

कहने की वो बात नहीं है, मुश्किल है तुझ को समझाना
ऐसे-कैसे इन को बताऊँ? मुझ को शरम आए
तौबा-तौबा जब तुझे देखूँ मुझे कुछ हो जाए

क्या प्यास है ये? क्या दर्द है ये?
क्या प्यास है ये? क्या दर्द है ये?
क्या हाल हुआ? बेहाल हुआ

तौबा-तौबा जब तुझे देखूँ मुझे कुछ हो जाए
तौबा-तौबा, तौबा-तौबा जब तुझे देखूँ मुझे कुछ हो जाए
अरे, तौबा-तौबा जब तुझे देखूँ मुझे कुछ हो जाए



Credits
Writer(s): Sameer
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link