Bhoot Raja

(ओ, भूत राजा, हूँवा रे हूँवा)
(जल्दी से जा-जा, हूँवा रे हूँवा)
(ओ, भूत राजा, हूँवा रे हूँवा)
(जल्दी से जा-जा, हूँवा रे हूँवा) ठहर जा तू, ठहर जा
(ओ, भूत राजा, हूँवा रे हूँवा) मैं तुझे करता हूँ क़ाबू, hahaha
(जल्दी से जा-जा, हूँवा रे हूँवा) जाग जा तू, भाग जा तू
(ओ, भूत राजा, हूँवा रे हूँवा)

कोई बताए, समझ में ना आए
कि हाय, ये क्या है पहेली
अरे, कोई बताए, समझ में ना आए
कि हाय, ये क्या है पहेली

अरे, फँस गई मुश्किल में...
फँस गई मुश्किल में, भूतों की महफ़िल में
मैं एक लड़की अकेली

कोई बताए, समझ में ना आए
कि हाय, ये क्या है पहेली
अरे, फँस गई मुश्किल में, भूतों की महफ़िल में
मैं एक लड़की अकेली

घर से मैं निकली, रस्ते में भटकी
आसमाँ से गिरी, खजूर में अटकी
घर से मैं निकली, रस्ते में भटकी
आसमाँ से गिरी, खजूर में अटकी

अच्छा, खजूर खाएगी
तू खजूर नहीं मेरी मार खाएगी, हड़

ये सच है झूठ नहीं, मैं कोई भूत नहीं
मैं तो हूँ नार नवेली
अरे, फँस गई मुश्किल में, भूतों की महफ़िल में
मैं एक लड़की अकेली

कोई बताए, समझ में ना आए
कि हाय, ये क्या है पहेली
अरे, फँस गई मुश्किल में, भूतों की महफ़िल में
मैं एक लड़की अकेली

अरे, लातों का भूत है
बातों से नहीं मानेगा, हाँ

लगते हो मुझको तुम भूत सारे
अरे, लगते हो मुझको तुम भूत सारे
यम देवता के हो दूत सारे
यम देवता के हो दूत सारे

क्या बोली?

दिन में ही रात हुई, अनहोनी बात हुई
होनी ये क्या खेल खेली

अरे, फँस गई मुश्किल में...
फँस गई मुश्किल में, भूतों की महफ़िल में
मैं एक लड़की अकेली

कोई बताए, समझ में ना आए
कि हाय, ये क्या है पहेली
अरे, फँस गई मुश्किल में, भूतों की महफ़िल में
मैं एक लड़की अकेली

(ओ, भूत राजा, हूँवा रे हूँवा)
(जल्दी से जा-जा, हूँवा रे हूँवा) मुर्गी मुसल्लमा, मुर्गी मुसल्लमा
(ओ, भूत राजा, हूँवा रे हूँवा) तबला, ढोलक तुम्मा, मुर्गी मुसल्लमा
(जल्दी से जा-जा, हूँवा रे हूँवा) ककड़ी रे अम्मा, बिजली का खँभा, लुँबा

बाबा मुझे माफ़ करो, मेरा इंसाफ़ करो
बाबा मुझे माफ़ करो, मेरा इंसाफ़ करो
जो बोलो, मानती हूँ, सबको पहचानती हूँ
क़िस्मत मुझको मार गई, तुम जीते, मैं हार गई (hahahaha)

निकल गया भूत राजा
चुप
अब बंद करो ये बैंड-बाजा
अब बंद करो ये बैंड-बाजा
अरे, बंद करो ये बैंड-बाजा
अरे, चुप



Credits
Writer(s): Laxmikant-pyarelal, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link