Azaadi Ke Liye

तेरी माटी से मैं हूँ बना
तेरे पानी से मैं सींचा गया
हो चाहे आगे लाखों खड़े
आज़ादी के लिए मिल के लड़ें

मेरी नस-नस बहे तू वतन
मेरी नस-नस कहे, ऐ वतन
मेरा सारा तुझ पे वारा

मेरी नस-नस बहे तू वतन
मेरी नस-नस कहे, ऐ वतन
मेरा सारा तुझ पे वारा

"क्या है मेरा ईमाँ?" पूछो
देश है मेरा, देश है मेरा
क्या है मक़सद? क्या है मज़हब?
देश है मेरा, देश है मेरा

हो चाहे आगे लाखों खड़े
आज़ादी के लिए मिल के लड़ें

मेरी नस-नस बहे तू वतन
मेरी नस-नस कहे, ऐ वतन
मेरा सारा तुझ पे वारा

मेरी नस-नस बहे तू वतन
मेरी नस-नस कहे, ऐ वतन
मेरा सारा तुझ पे वारा



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Kausar Munir, Shloke Lal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link