Band Bajega

सात समुंदर सात अजूबे
रंग इंद्रधनुष में सात
पर शादी के सात फेरों में
लग जाएगी बात

सेहरा सजेगा, घोड़ी चढ़ेगा
अरे सेहरा सजेगा, घोड़ी चढ़ेगा
घोड़ी चढ़ेगा तो band बजेगा

अरे band बजेगा, गाना बजेगा
गाना बजा तो पछ्ताना पड़ेगा

ओ मेरे भाई, तू शादी क्यों करे
बैठे मिठाई क्यों बर्बादी करे

क्यों समझ ना आए तुझे, सीधा समझ ना आए
अरे शादी-वादी से तो भगवान भी डरे

सेहरा सजेगा, घोड़ी चढ़ेगा
घोड़ी चढ़ेगा तो बैंड बजेगा

अरे बैंड बजेगा, गाना बजेगा
गाना बजा तो पछ्ताना पड़ेगा

इसकी अदा तो है जानलेवा
पहले करेगी सेवा तेरी
फिर मांगेगी मेवा
इसकी अदा तो है जानलेवा
पहले करेगी सेवा तेरी
फिर मांगेगी मेवा

बैठी है कैसे सिर को झुकाके
बाद में तेरे सिर पे चढ़ेगी

हाये ख़ामोशी है अभी लबों पे
बाद में हर दम तुझसे लड़ेगी

ओ मेरे भाई, तू शादी क्यों करे
बैठे मिठाई क्यों बर्बादी करे

क्यों समझ ना आए तुझे, सीधा समझ ना आए
अरे शादी-वादी से तो भगवान भी डरे

सेहरा सजेगा, घोड़ी चढ़ेगा
घोड़ी चढ़ेगा तो band बजेगा

अरे band बजेगा, गाना बजेगा
गाना बजा तो पछ्ताना पड़ेगा



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Sohail Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link