Dheere Dheere Se

साँसें चलती रुक-रुक के
पलकें पुछे झुक-झुक के
दिल क्यूँ धड़के धक-धक से?
क्यूँ ऐसा होता? क्यूँ है?

साँसें चलती रुक-रुक के
पलकें पुछे झुक-झुक के
दिल क्यूँ धड़के धक-धक से?
क्यूँ ऐसा होता? क्यूँ है?

धीरे-धीरे जो तुझ पे छाया है
ये असर है मेरे इश्क़ का
साँसें चलती रुक-रुक के
पलकें पुछे झुक-झुक के

हो, धीरे-धीरे जो तुझ पे छाया है
ये असर है मेरे इश्क़ का
साँसें चलती रुक-रुक के
पलकें पुछे झुक-झुक के

खो गएँ एक दूसरे में
याद अब तो नहीं कुछ रहा
आ गएँ हम किस जहाँ में
ये हमें भी नहीं हैं पता

हो, मन में है जो कहने से मैं डरूँ (मैं डरूँ)
गुमसुम भी रहा जाए ना क्या करूँ?
एक लमहा जिया जाए ना तेरे बिन
सजदे में भी पाया तुझे रात-दिन

तू मिली तो मैंने जाना
ज़िन्दगी कुछ ना तेरे सिवा
खो गएँ एक दूसरे में
याद अब तो नहीं कुछ रहा

हाँ, तुझसे जुड़ा सपनों का कारवाँ
तुझमें ही बसने लगी मेरी जाँ
कोई कशिश तेरे-मेरे दरमियाँ
चुभने लगी इतनी भी दूरियाँ

कह रहे लब मेरे प्यासे
आ, लबों से लबों को मिला
खो गएँ एक दूसरे में
याद अब तो नहीं कुछ रहा

Oh girl (oh girl)
I just wanna spend my life with you
You're the only one that I knew true, oh, baby (oh, baby)

Oh girl (oh girl)
I just wanna spend my life with you
You're the only one that I knew true, go baby

साँसें चलती रुक-रुक के
पलकें पुछे झुक-झुक के
दिल क्यूँ धड़के धक-धक से?
क्यूँ ऐसा होता? क्यूँ है?



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Sohail Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link