Haye Re Haye Tera Ghunghta (From "Dhongee")

हाय रे हाय तेरा घुँघटा
हाय रे हाय तेरा घुँघटा
नींद चुराए तेरा घुँघटा
नींद चुराए तेरा घुँघटा
हे चाँद घटा से निकले
चाँद घटा से निकले
कोई उठाए तेरा घुँघटा
हाय रे हाय तेरा घुँघटा

हाय हाय हाय हाय!
हाय रे हाय मेरा घुँघटा
दिल धड़काए मेरा घुँघटा
हो लाज से मैं मर जाऊँ रे
लाज से मैं मर जाऊँ रे
जो तू उठाए मेरा घुँघटा
हाय रे हाय मेरा घुँघटा

बस एक ये घूँघट है क्या
ऐसे हों परदे हज़ार
होना हो तो हो जाता है
होता है ऐसा ये प्यार
हो रहने भी दो, जाने भी दो
इसकी ज़रूरत नहीं
देते हैं दिल जो प्यार में
तकते वो सूरज नहीं
काहे हटाए मेरा घुँघटा?
काहे हटाए मेरा घुँघटा?
लाज से मैं मर जाऊँ रे
जो तू हटाए मेरा घुँघटा

हाय रे हाय मेरा घुँघटा

जब भी ज़रा आँचल मेरा
सर से सरकने लगा
तेरी कसम सीने में दम
मेरा अटकने लगा
फिर किस तरह हम-तुम मिलें
कैसे मुलाकात हो?
मदहोश मैं, खामोश तू
कैसे कोई बात हो?
बीच में आए तेरा घुँघटा
बीच में आए तेरा घुँघटा
हे चाँद घटा से निकले
कोई उठाए तेरा घुँघटा

हाय रे हाय तेरा घुँघटा

मैं कौन हूँ, तू कौन है
सब याद है न मुझे
जब ये नशा छा जाएगा
फिर कुछ न कहना मुझे
हे जब प्यार का जादू पिया
मुझपे भी चल जाएगा
हो जाऊँगी बेचैन मैं
मुँह से निकल जाएगा
मोहे न भाये मोरा घुँघटा
मोहे न भाये मोरा घुँघटा
हो लाज से मैं मर जाऊँ रे
लाज से मैं मर जाऊँ रे
जो तू उठाए मेरा घुँघटा (टा)

हाय रे हाय मेरा घुँघटा



Credits
Writer(s): Pankaj Ahuja, Anand Bakshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link