Darr Ke Aage Jeet Hai

डर के आगे-, डर के आगे...
ये देश है वीर जवानों का
अलबेलों का, मस्तानों का
इस देश का यारों क्या कहना
ये देश है दुनिया का गहना

ये योद्धाओं की भूमि है, हम बेफ़िकर चलें
सौगंध लिए इस माटी की, होके निडर चलें

हो, नस-नस में घोलता जज़्बा है
दिल में ये गीत है
कि डर के आगे... (डर के आगे)
डर के आगे जीत है

ये देश है वीर जवानों का
अलबेलों का, मस्तानों का
यहाँ सदियों से ये रीत है जी
हर डर के आगे जीत है जी

डर के आगे...
डर के आगे जीत है

मेरा दिल, ये जाँ, ये वजूद मेरा
जुनून की आग जले
हम रक्षक हैं इस मिट्टी के
बस जीत की राह चलें

हो, है जीत का परचम हाथों में
और दिल में गीत है
कि डर के आगे... (डर के आगे)
डर के आगे जीत है

ये देश है वीर जवानों का
अलबेलों का, मस्तानों का
यहाँ सदियों से ये रीत है जी
हर डर के आगे जीत है जी

डर के आगे...
डर के आगे जीत है
डर के आगे...
डर के आगे जीत है
डर के आगे जीत है



Credits
Writer(s): Kirkire Swanand, Ludhianvi Sahir, Nayyar Prasad, Sampath Ram
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link