Meraa Dil Ye Pukaare Aa Jaa, From ''Nagin''

आजा, आजा

मेरा दिल ये पुकारे, आजा, मेरे ग़म के सहारे आजा
भीगा-भीगा है समाँ, ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा, मेरे ग़म के सहारे आजा
भीगा-भीगा है समाँ, ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा...

तू नहीं तो ये रुत, ये हवा क्या करूँ? क्या करूँ?
तू नहीं तो ये रुत, ये हवा क्या करूँ?
दूर तुझसे मैं रह के बता, क्या करूँ? क्या करूँ?

सूना-सूना है जहाँ, अब जाऊँ मैं कहाँ?
बस इतना मुझे समझा जा
भीगा-भीगा है समाँ, ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा...

आँधियाँ वो चली आशियाँ लुट गया, लुट गया
आँधियाँ वो चली आशियाँ लुट गया
प्यार का मुस्कुराता जहाँ लुट गया, लुट गया

एक छोटी सी झलक मेरे मिटने तलक़
ओ, चाँद, ओ, चाँद, मेरे दिखला जा
भीगा-भीगा है समाँ, ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा...

मुँह छुपा के मेरी ज़िंदगी रो रही, रो रही
मुँह छुपा के मेरी ज़िंदगी रो रही
दिन ढला भी नहीं, शाम क्यूँ हो रही? हो रही

तेरी दुनिया से हम ले के चले तेरा ग़म
दम-भर के लिए तो आजा
भीगा-भीगा है समाँ, ऐसे में है तू कहाँ?

मेरा दिल ये पुकारे, आजा, मेरे ग़म के सहारे आजा
भीगा-भीगा है समाँ, ऐसे में है तू कहाँ?
मेरा दिल ये पुकारे, आजा...



Credits
Writer(s): Hemant Kumar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link