Bachpan Ke Din Bhula Na Dena (Male), From ''Deedar''

सोने, चाँदी में तुलता जहाँ दिलों का प्यार
आँसू भी बेकार वहाँ पर, आहें भी बेकार

बस्ती-बस्ती, पर्वत-पर्वत गाता जाए बंजारा
लेकर दिल का एक तारा
बस्ती-बस्ती, पर्वत-पर्वत गाता जाए बंजारा
लेकर दिल का एक तारा

दुनिया के बाज़ार में आख़िर चाहत भी व्योपार बनी
दुनिया के बाज़ार में आख़िर चाहत भी व्योपार बनी
तेरे दिल से उनके दिल तक चाँदी की दीवार बनी
...चाँदी की दीवार बनी

बस्ती-बस्ती, पर्वत-पर्वत गाता जाए बंजारा
लेकर दिल का एक तारा
बस्ती-बस्ती, पर्वत-पर्वत गाता जाए बंजारा
लेकर दिल का एक तारा

हम जैसों के भाग में लिखा चाहत का वरदान नहीं
हम जैसों के भाग में लिखा चाहत का वरदान नहीं
जिसने हमको जनम दिया वो पत्थर है, भगवान नहीं
...वो पत्थर है, भगवान नहीं
...वो पत्थर है, भगवान नहीं

बस्ती-बस्ती, पर्वत-पर्वत गाता जाए बंजारा
लेकर दिल का एक तारा
बस्ती-बस्ती, पर्वत-पर्वत गाता जाए बंजारा
लेकर दिल का एक तारा



Credits
Writer(s): Naushad
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link