Ye Zindagi Ke Mele, Duniyaa Men Kam Na Honge, From ''Mela''

ये ज़िंदगी के मेले, ये ज़िंदगी के मेले
दुनिया में कम ना होंगे, अफ़सोस हम ना होंगे
ये ज़िंदगी के मेले, ये ज़िंदगी के मेले

दुनिया है मौज-ए-दरिया, क़तरे की ज़िंदगी क्या
दुनिया है मौज-ए-दरिया, क़तरे की ज़िंदगी क्या?

पानी में मिल के पानी, अंजाम ये कि पानी...
पानी में मिल के पानी, अंजाम ये कि पानी...
दम भर को साँस ले-ले, दम भर को साँस ले-ले

ये ज़िंदगी के मेले
दुनिया में कम ना होंगे, अफ़सोस हम ना होंगे
ये ज़िंदगी के मेले, ये ज़िंदगी के मेले
ये ज़िंदगी के मेले, ये ज़िंदगी के मेले

होंगी यही बहारें, उल्फ़त की यादगारें
होंगी यही बहारें, उल्फ़त की यादगारें

बिगड़ेगी और बनेगी, दुनिया यही रहेगी
बिगड़ेगी और बनेगी, दुनिया यही रहेगी
होंगे यही झमेले, होंगे यही झमेले

ये ज़िंदगी के मेले
दुनिया में कम ना होंगे, अफ़सोस हम ना होंगे
ये ज़िंदगी के मेले, ये ज़िंदगी के मेले
ये ज़िंदगी के मेले, ये ज़िंदगी के मेले



Credits
Writer(s): Naushad Ali, Shakeel Badayuni
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link