Piya Milan Ko Jana

अपने ज़माने में पंजक मालिक ने film संगीत को एक नई राह दिखाई
आज के फ़िल्मी गीतों में western music का जो रूप नज़र आता है
उसे करीबन ५० साल पहले शुरू किया था पंकज मालिक ने
उनके संगीत की तरह, उनके गाये हुए गीत भी बहुत मशहूर हुए

नागपुर में जब मैं उनसे पहली बार मिली
तो बहुत प्यार से बोले, "मैं तुम्हारे लिए कुछ गीत बनाना चाहता हूँ"
पर ज़िंदगी ने उन्हें ये मौका ही नहीं दिया

पिया मिलन को जाना
हाँ, पिया मिलन को जाना

जग की लाज
मन की मौज
दोनों को निभाना

पिया मिलन को जाना
हाँ, पिया मिलन को जाना

काँटे बिखरा के चलूँ, पानी ढ़लका के चलूँ
काँटे बिखरा के चलूँ, पानी ढ़लका के चलूँ
सुख के लिए सीख रखूँ
सुख के लिए सीख रखूँ, पहले दुख उठाना

पिया मिलन को जाना
हाँ, पिया मिलन को जाना

पायल को बाँध के
पायल को बाँध के, उठी चुभ नाग के, पायल को बाँध के
धीरे-धीरे, दबे-दबे पाँव को बढ़ाना

पिया मिलन को जाना
हाँ, पिया मिलन को जाना

बुझे दीये, अंधेरी रात, आँखों पर दोनों हाथ
बुझे दीये, अंधेरी रात, आँखों पर दोनों हाथ
कैसे कटे कठिन बाट
कैसे कटे कठिन बाट, चल के आज़माना

पिया मिलन को जाना
हाँ, पिया मिलन को जाना

जाना, पिया मिलन को जाना
जाना, पिया मिलन को जाना
पिया मिलन को जाना
हाँ, पिया मिलन को जाना



Credits
Writer(s): Pankaj Mullick
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link