Dheere Dheere Aare Baadal

अब तेरे सिवा कौन मेरा, कृष्ण कन्हैया?
भगवान, किनारे पे लगा दे मेरी नैया
अब तेरे सिवा...

Amirbai Karnataki बड़ी अच्छा गायिका थी
उनके गाए हुए गीतों ने बड़ी धूम मचाई
उनके साथ गाया हुआ मेरा एक गाना
"गोरे-गोरे, ओ, बाँके छोरे", आप सब को याद होगा
मुझे उनके फ़िल्म "किस्मत" के गाने आज भी अच्छे लगते हैं

धीरे-धीरे आरे बादल
धीरे आरे बादल, धीरे-धीरे जा
मेरा बुलबुल सो रहा है
मेरा बुलबुल सो रहा है
शोरगुल ना मचा

धीरे-धीरे आरे बादल
धीरे आरे बादल, धीरे-धीरे जा
मेरा बुलबुल सो रहा है
मेरा बुलबुल सो रहा है
शोरगुल ना मचा
धीरे-धीरे...

मेरा बुलबुल सो रहा है, बंद कर पाँखें, बंद कर पाँखें
नींद में डूबी हुई है शरबती आँखें, शरबती आँखें
मेरा बुलबुल सो रहा है, बंद कर पाँखें, बंद कर पाँखें
नींद में डूबी हुई है शरबती आँखें, शरबती आँखें

जा, तुझे मेरी क़सम
जा, तुझे मेरी क़सम, मेरी क़सम है जा
जा, तुझे मेरी क़सम, मेरी क़सम है जा

मेरा बुलबुल सो रहा है
मेरा बुलबुल सो रहा है
शोरगुल ना मचा

धीरे-धीरे आरे बादल
धीरे आरे बादल, धीरे-धीरे जा
मेरा बुलबुल सो रहा है
मेरा बुलबुल सो रहा है
शोरगुल ना मचा
धीरे-धीरे...



Credits
Writer(s): Anil Biswas, Manian Pradeep
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link