Mera Pyara Mukhda

ओ, मेरा प्यारा मुखड़ा, एक number!
मेरा प्यारा मुखड़ा, एक number!
कोहिनूर का टुकड़ा, एक number!

मेरा प्यारा मुखड़ा, एक number!
कोहिनूर का टुकड़ा, एक number!
इस दुनिया में एक piece हूँ मैं
ना कहीं से भी १९ हूँ मैं, ओ-ओ

मैं हूँ सर से पाँव तक, (एक number!)
मैं हूँ सर से पाँव तक, एक number!
बस्ती से गाँव तक, एक number! ओ-ओ

शायर मेरी आँखों की तारीफ़ें करते हैं
मेरे शोख़ अदाओं पे दीवाने मरते हैं
मेरा हुस्न क़यामत है, दिलवाले कहते हैं
मेरे आगे-पीछे क्यूँ मतवाले रहते हैं?

मेरे गाल गुलाबी, एक number!
हो, मेरे गाल गुलाबी, एक number!
मेरी चाल शराबी, एक number!
इस दुनिया में एक piece हूँ मैं
ना कहीं से भी १९ हूँ मैं, ओ-ओ

मैं हूँ सर से पाँव तक, एक number!
मैं हूँ सर से पाँव तक, एक number!
बस्ती से गाँव तक, एक number! ओ-ओ

मैं चाहने वालों के ख़ाबों में आती हूँ
कोई हाथ लगाए तो बिजली बन जाती हूँ
मेरे एक इशारे पे सब जान देते हैं
मेरे ठुमके से मुझ को पहचान लेते हैं

मेरी पतली कमर है, एक number!
मेरी पतली कमर है, एक number!
मेरी तिरछी नज़र है, एक number!
इस दुनिया में एक piece हूँ मैं
ना कहीं से भी १९ हूँ मैं, ओ-ओ

मैं हूँ सर से पाँव तक, एक number!
मैं हूँ सर से पाँव तक, एक number!
बस्ती से गाँव तक, एक number! ओ-ओ

मेरा प्यारा मुखड़ा, एक number!
कोहिनूर का टुकड़ा, (एक number!)
मेरा प्यारा मुखड़ा, एक number!
कोहिनूर का टुकड़ा, एक number!

हाँ, मेरा प्यारा मुखड़ा, एक number!
कोहिनूर का टुकड़ा, (एक number!)
मेरा प्यारा मुखड़ा, एक number!
कोहिनूर का टुकड़ा, (एक number!)



Credits
Writer(s): Sameer, Shravan Nadeem
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link