Ek Raja Hai Ek Rani Hai

एक राजा है, एक रानी है
पास पैसा है और जवानी है
और क्या ज़िंदगानी है?
ओ-ओ, और क्या ज़िंदगानी है?

सब नसीबों की ये कहानी है
तेरी चाहत की सब निशानी है
और क्या ज़िंदगानी है?
और क्या ज़िंदगानी है?

घर है एक मंदिर, तुम मेरे देवता हो
मैंने रब से माँगी वही तुम दुआ हो
कौन हमें दुनिया में इतना प्यार देगा?
इतनी ख़ुशी और ऐसा संसार देगा

मुझे रहना है इन्हीं चरणों में
उम्र बाँहों में यूँ बितानी है
और क्या ज़िंदगानी है?
ओ-ओ, और क्या ज़िंदगानी है?

ऐसी अपनी दोस्ती है, ऐसा दोस्ताना
याद करेगा हमको सारा ज़माना
दोस्ती पे बिल्कुल ना करना भरोसा
दोस्त बनके देते हैं लोग यहाँ धोखा

दोस्ती हम ना कभी तोड़ेंगे
आज हमने ये दिल में ठानी है
और क्या ज़िंदगानी है?
ओ-ओ, और क्या ज़िंदगानी है?

ऐसे गुलशन तो बहारों में खिला करते हैं
ऐसे माँ-बाप नसीबों से मिला करते हैं
मैंने हर रोज़ दुआ माँगी है तेरी ख़ातिर
मेरा हर ख़ाब बन गया है हक़ीक़त आख़िर

इन रिश्तों को हम निभाएँगे
अपनी पूजा भी आज़मानी है
और क्या ज़िंदगानी है?
हो, और क्या ज़िंदगानी है?

एक राजा है, एक रानी है
तेरी चाहत की सब निशानी है
सब नसीबों की ये कहानी है
है करम उसका, मेहरबानी है

और क्या ज़िंदगानी है?
हो, और क्या ज़िंदगानी है?
हो-हो, और क्या ज़िंदगानी है?
ओ-ओ, और क्या ज़िंदगानी है?



Credits
Writer(s): Sameer Anjaan, Shravan Rathod, Nadeem Saifi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link