Yeh Bandhan Toh - Jhankar

सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से
ख़ुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम हैं
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम हैं

सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से
ख़ुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम हैं

तुम ही मेरे जीवन हो, तुम्हें देख-देख जी लूँगी

तुम ही मेरे जीवन हो, तुम्हें देख-देख जी लूँगी
मैं तो तुम्हारे ख़ातिर दुनिया का ज़हर पी लूँगी
तेरे पावन चरणों में आकाश झुका देंगे हम
तेरी राह में जो शोले हों तो ख़ुद को बिछा देंगे हम

ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम हैं
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम हैं

ममता के मंदिर की है तू सब से प्यारी मूरत

ममता के मंदिर की है तू सब से प्यारी मूरत
भगवान नज़र आता है, जब देखें तेरी सूरत
जब-जब दुनिया में आएँ, तेरा ही आँचल पाएँ
जन्मों की दीवारों पर हम प्यार अपना लिख जाएँ

ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम हैं
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम हैं

सूरज कब दूर गगन से, चंदा कब दूर किरण से
ख़ुशबू कब दूर पवन से, कब दूर बहार चमन से
ये बंधन तो प्यार का बंधन है, जन्मों का संगम हैं



Credits
Writer(s): Rajesh Roshan, Indeevar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link