Maa Tujhsa Dayalu

माँ तुझसा दयालु कोई नहीं, दाता कृपालु कोई नहीं
माँ तुझसा दयालु कोई नहीं, दाता कृपालु कोई नहीं
माँ तुझसा दयालु कोई नहीं, दाता कृपालु कोई नहीं
कहता है ये जहाँ, ये जमीं, ये आसमाँ
"जग की है जननी तू माँ" (जय अंबे)

सबकी पालनहारी तू, ममता की गंगा न्यारी तू
माँ, सबकी पालनहारी तू, ममता की गंगा न्यारी तू
कहता है ये जहाँ, ये जमीं, ये आसमाँ
"जग की है जननी तू माँ" (जय माँ)

तुझसा दयालु कोई नहीं, दाता कृपालु कोई नहीं
माँ तुझसा दयालु कोई नहीं, दाता कृपालु कोई नहीं

माँ जैसी भी आस ले कोई यहाँ आ गया
वैसे ही नीमतें तुझसे वो पा गया
ओ, जो तेरे ध्यान में मन से है खो गया
काँच का कुटड़ा भी हीरा ही हो गया

कहता है ये जहाँ, ये जमीं, ये आसमाँ
"जग की है जननी तू माँ" (जय अंबे)

सबकी पालनहारी तु, ममता की गंगा न्यारी तू
माँ तुझसा दयालु कोई नहीं, दाता कृपालु कोई नहीं

माँ तेरे दर देर है, अँधेर तो माँ नहीं
धोखा, छल, झूठ हुआ, फेरती माँ नहीं
ओ, जो तेरी भक्ति की डोर में है बंधा
वो तेरी रंग में रहता है माँ सदा

कहता है ये जहाँ, ये जमीं, ये आसमाँ
"जग की है जननी तू माँ" (जय अंबे)
सबकी पालनहारी तु, ममता की गंगा न्यारी तू
माँ तुझसा दयालु कोई नहीं, दाता कृपालु कोई नहीं

कहता है ये जहाँ, ये जमीं, ये आसमाँ
"जग की है जननी तू माँ" (जय माँ)
तुझसा दयालु कोई नहीं, दाता कृपालु कोई नहीं
माँ तुझसा दयालु कोई नहीं, दाता कृपालु कोई नहीं



Credits
Writer(s): Balbir Nirdosh, Dilip Sen, Sameer Sen
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link