Baavle Maro Re

ओ, बावले, झरने जाके
देना सागर को जाके संदेशा
सुहावनी सपने लेके तुझे पार किया

कैसे हो? कैसे सागर-साजन? पहले पुछवाना
'गर वो ज़रा भी तुमसे जो पूछे क़िस्सा हमारा
पूरा बतलाना फ़साना

जुगनू के लिए बिजलियाँ
फूलों के लिए तितलियाँ
संग-संग अपने लाओ
बादल झोली में भर के सारा

घूरे, घूरे, घूरे तारे रात में
नीला-नीला आसमाँ ने सारा-सारा दिन जलाए
बादल आ

माँगे झिंगुर माँगे है जो पीपल के घुँघरू
भँवरों के लिए लाना बूँदों का झुनझुना
पहले भिगवाना मुझको, नहलाना बूँदों से
हरी चुनरी सजाके चली जाना

लाओ ना, भेजो ना, ये समाँ, ये सारा
लाओ ना, ओ
मेरे यार, भीगी-भीगी शामें, आके पहना जा
सूनी खड़ी है पहाड़ियाँ

ओ, बावले, झरने जाके
देना सागर को जाके संदेशा
सुहावनी सपने लेके तुझे पार किया

कैसे हो? कैसे सागर-साजन? पहले पुछवाना
'गर वो ज़रा भी तुमसे जो पूछे क़िस्सा हमारा
पूरा बतलाना फ़साना



Credits
Writer(s): Papon, Anonymous (folk)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link