Sawaan

रंगी सारी...
रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे
रंगी सारी...
रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे
मोहे मारे नजरिया साँवरिया रे
मोहे मारे नजरिया साँवरिया

सावन-सावन कहता ये मन
तेरी याद दिलाए, हाय
बैठी रहूँ पहलू में तेरे
ऐसे ख़्वाब दिखाए, हाय
सावन-सावन...

जाओ जी, जाओ, करो ना बतियाँ, राम
जाओ जी, जाओ, करो ना बतियाँ, राम

ए जी, बाली...
ए जी, बाली है मोरी उमरिया रे
ए जी, बाली...
ए जी, बाली है मोरी उमरिया रे
मोहे मारे नजरिया साँवरिया रे
मोहे मारे नजरिया साँवरिया रे

दिल ये मेरा पूछे जाए
क्या जाने कब पास तू आए, हाय

पागल पवन ना माने कहना
मुझको यूँ ही सताए, हाय
सावन-सावन कहता ये मन
तेरी याद दिलाए, हाय
सावन-सावन, सावन-सावन...

हर ख़्वाहिश होगी मेरी पूरी
जब आएगा साजन
हर सपना मेरा होगा पूरा
खिल उठेगा मेरा आँगन

हर ख़्वाहिश होगी मेरी पूरी
जब आएगा साजन
हर सपना मेरा होगा पूरा
खिल उठेगा मेरा आँगन

हो बजती जाए चूरी मेरी
रुमझुम धुन में, याद में तेरी, हाय
दिल ये बोले, "आजा-आजा
अब तो रहा नहीं जाए," हाय

सावन-सावन कहता ये मन
तेरी याद दिलाए, हाय
बैठी रहूँ पहलू में तेरे
ऐसे ख़्वाब दिखाए, हाय

सावन-सावन कहता ये मन
तेरी याद दिलाए, हाय
बैठी रहूँ पहलू में तेरे
ऐसे ख़्वाब दिखाए, हाय

सावन-सावन...
सावन-सावन...
सावन-सावन...



Credits
Writer(s): Vishal-shekhar, Anvita Dutt
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link