Yaane Yaane

एक ख़ुशख़बरी
कानों-कान फैली है, हाँ, मेरी जान
जिसकी बदौलत
झूम उठा है दिल का सूना मकान

है यानी, यानी, यानी, यानी, यानी
आने को है एक मेहमान
है यानी, यानी, यानी, यानी, यानी
जिसकी पेशगी है ये मुस्कान

है यानी, यानी, यानी, यानी
यानी आने को है एक मेहमान
है यानी, यानी, यानी, यानी, यानी
हाथ आई है ख़ुशियों की ख़ान

एक ख़ुशख़बरी
कानों-कान फैली है, हाँ, मेरी जान

करके अफ़सोस को रुख़सत
अंगड़ाइयाँ लेती है क़िस्मत
मालिक की अजीब है अज़मत
इतनी जल्दी जो हुई है क़ुबूल दुआ

परछाइयाँ दूर हैं हम से
नज़दीक है नूर, क़सम से
अपनी उम्मीद के दम से
मसला हर फ़िक्र का आज फ़िज़ूल हुआ

दिल का महका है मोहल्ला
कूचा-कूचा हल्ला-गुल्ला
मैं वारी जाऊँ वल्लाह-वल्लाह
वल्लाह-वल्लाह

है यानी, यानी, यानी, यानी
यानी जश्न का है ये फ़रमान
है यानी, यानी, यानी, यानी, यानी
जिसकी पेशगी है ये मुस्कान

है यानी, यानी, यानी, यानी, यानी
यानी, यानी, यानी, यानी जश्न का है ये फ़रमान
(है यानी, है यानी) -नी, यानी, यानी, यानी
यानी जिसकी पेशगी है ये मुस्कान

है यानी, यानी, यानी, यानी, यानी
यानी आने को है एक मेहमान
है यानी, यानी, यानी, यानी, यानी
(यानी) हाथ आई है ख़ुशियों की ख़ान



Credits
Writer(s): A R Rahman, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link