Dost Ban Ban Ke

दोसत बन बन के मुझको मिटाने वाले यें
दोस्त बन बन के मुझको मिटाने वाले
मैने देखे है कही रंग बदलने यें यें वाले
दोस्त बन बन के मिले मुझको मिटाने वाले
तुम ने चूप रहेंके सितम और भी ढाया मुझपर
तुम ने चूप रहकर सितम और भी ढाया मुझपर
तुम सें अच्छे है मेरे हाल पर हसने यें वाले
मैने देखे है कही ई रंग बदलने वाले यें
मै तो एक लाख के होतो वो बिका करता हुं हुं ऊ
मै तो एक लाख के यें होतो बिका करता आ हुं हुं ऊ
और होंगे बाजार में बिकने यें वाले यें
मैने देखे है कही रंग बदलने ये वाले यें
आखरी बार सलामी ई ई मुझसे ले लो फिर ना लोटेगे
थोडी देर पे रोने वाले यें
दोस्त बन बन के मुझको मिटाने वाले यें
मैने देखे है कही ई ई रंग बदलने वाले यें यें



Credits
Writer(s): Sayeed Rahi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link