Chahe Lakh Toofan Ayen (From "Pyar Jhukta Nahin")
मोहब्बत की तड़प, ऐ दिल, इधर भी है, उधर भी है
कहें कैसे, यही मुश्किल इधर भी है, उधर भी है
चाहे लाख तूफ़ाँ आएँ, चाहे जान भी अब जाए
मुश्किल हो जीना फिर भी, पड़े ज़हर पीना फिर भी
मिल के ना होंगे जुदा, जुदा, आ, क़सम खा लें
ये चाहत रहेगी सदा, आ-आ, क़सम खा लें
चाहे लाख तूफ़ाँ आएँ, चाहे जान भी अब जाए
मुश्किल हो जीना फिर भी, पड़े ज़हर पीना फिर भी
मिल के ना होंगे जुदा, जुदा, आ-आ, क़सम खा लें
ये चाहत रहेगी सदा, आ-आ, क़सम खा लें
हमको तुम्हारे सिवा कोई चीज़ प्यारी नहीं
हमको तुम्हारे सिवा कोई चीज़ प्यारी नहीं
ज़िंदगी के सफ़र में ज़रूरत पड़ी जो कहीं
है वादा, तुमको छूकर, कि हँसते-हँसते तुम पर
कर देंगे जान फ़िदा, आ-आ, क़सम खा लें
कर देंगे जान फ़िदा, फ़िदा, आ, क़सम खा लें
मिल के ना होंगे जुदा, आ-आ, क़सम खा लें
क़दम हैं तुम्हारे जहाँ, मेरी मंज़िलें हैं वहाँ
क़दम हैं तुम्हारे जहाँ, मेरी मंज़िलें हैं वहाँ
तुम ही तुम हो दुनिया मेरी, मेरे प्यार का आसमाँ
सनम, अब दिल पर अपने सितम हों चाहे जितने
ना छोड़ेंगे राह-ए-वफ़ा, आ-आ, क़सम खा लें
ना छोड़ेंगे राह-ए-वफ़ा, वफ़ा, आ, क़सम खा लें
मिल के ना होंगे जुदा, आ-आ, क़सम खा लें
"ठहर जाए दो-चार पल," समय से ये कह दो ज़रा
"ठहर जाए दो-चार पल," समय से ये कह दो ज़रा
तुम्हारी मुलाक़ात से अभी दिल नहीं है भरा
अभी दिल नहीं है भरा (अभी दिल नहीं है भरा)
ना बदले कभी ये फ़ज़ा, आ-आ, क़सम खा लें
ना बदले कभी ये फ़ज़ा, फ़ज़ा, आ, क़सम खा लें
मिल के ना होंगे जुदा, आ-आ, क़सम खा लें
ये चाहत रहेगी सदा, सदा, आ, क़सम खा लें
कहें कैसे, यही मुश्किल इधर भी है, उधर भी है
चाहे लाख तूफ़ाँ आएँ, चाहे जान भी अब जाए
मुश्किल हो जीना फिर भी, पड़े ज़हर पीना फिर भी
मिल के ना होंगे जुदा, जुदा, आ, क़सम खा लें
ये चाहत रहेगी सदा, आ-आ, क़सम खा लें
चाहे लाख तूफ़ाँ आएँ, चाहे जान भी अब जाए
मुश्किल हो जीना फिर भी, पड़े ज़हर पीना फिर भी
मिल के ना होंगे जुदा, जुदा, आ-आ, क़सम खा लें
ये चाहत रहेगी सदा, आ-आ, क़सम खा लें
हमको तुम्हारे सिवा कोई चीज़ प्यारी नहीं
हमको तुम्हारे सिवा कोई चीज़ प्यारी नहीं
ज़िंदगी के सफ़र में ज़रूरत पड़ी जो कहीं
है वादा, तुमको छूकर, कि हँसते-हँसते तुम पर
कर देंगे जान फ़िदा, आ-आ, क़सम खा लें
कर देंगे जान फ़िदा, फ़िदा, आ, क़सम खा लें
मिल के ना होंगे जुदा, आ-आ, क़सम खा लें
क़दम हैं तुम्हारे जहाँ, मेरी मंज़िलें हैं वहाँ
क़दम हैं तुम्हारे जहाँ, मेरी मंज़िलें हैं वहाँ
तुम ही तुम हो दुनिया मेरी, मेरे प्यार का आसमाँ
सनम, अब दिल पर अपने सितम हों चाहे जितने
ना छोड़ेंगे राह-ए-वफ़ा, आ-आ, क़सम खा लें
ना छोड़ेंगे राह-ए-वफ़ा, वफ़ा, आ, क़सम खा लें
मिल के ना होंगे जुदा, आ-आ, क़सम खा लें
"ठहर जाए दो-चार पल," समय से ये कह दो ज़रा
"ठहर जाए दो-चार पल," समय से ये कह दो ज़रा
तुम्हारी मुलाक़ात से अभी दिल नहीं है भरा
अभी दिल नहीं है भरा (अभी दिल नहीं है भरा)
ना बदले कभी ये फ़ज़ा, आ-आ, क़सम खा लें
ना बदले कभी ये फ़ज़ा, फ़ज़ा, आ, क़सम खा लें
मिल के ना होंगे जुदा, आ-आ, क़सम खा लें
ये चाहत रहेगी सदा, सदा, आ, क़सम खा लें
Credits
Writer(s): Laxmikant Kudalkar, Sharma Pyarelal, S. H. Bihari
Lyrics powered by www.musixmatch.com
Link
Other Album Tracks
- Jind Le Gaya (From "Aap Ke Saath")
- Is Jeevan Ki Yahi Hai Kahani (From "Alag Alag")
- Umer Tere Nam Nam Kar Dee - 1 (From "Dekha Pyar Tumhara")
- Saajan Mera Us Paar Hai (From "Ganga Jamuna Saraswathi")
- Jaiyo Na Jaiyo Na (From "Guru")
- Yaar Tera Pyar Hai Meri Zindagi (From "Hum Bhi Insaan Hain")
- Tujhe Kitna Pyar Karen (From "Kudrat Ka Kanoon")
- Chahe Lakh Toofan Ayen (From "Pyar Jhukta Nahin")
- Do Bol Kehke Hum To Haare Hain (From "Radha Ka Sangam")
- Anguli Mein Angoothi (From "Ram Avtar")
Altri album
- Dil Mein Tujhe Bithakar (Trap Mix) - Single
- Bangle Ke Peechhe (Trap Mix) - Single
- Top Songs of Lata Mangeshkar
- Mere Khwabon Mein (Club Mix) - Single
- Greatest Hits Of Lata Mangeshkar, Vol. 1
- Bangle Ke Peechhe (House Bass) - Single
- Salame-Ishq Meri Jaan (Analogue Mix) - Single
- Mere Hathon Men Nau Nau Churiyan (DJ Mix) - Single
- Rangeela Re (House Trap) - Single
- Sun Sahiba Sun (Bass Trap) - Single
© 2023 All rights reserved. Rockol.com S.r.l. Website image policy
Rockol
- Rockol only uses images and photos made available for promotional purposes (“for press use”) by record companies, artist managements and p.r. agencies.
- Said images are used to exert a right to report and a finality of the criticism, in a degraded mode compliant to copyright laws, and exclusively inclosed in our own informative content.
- Only non-exclusive images addressed to newspaper use and, in general, copyright-free are accepted.
- Live photos are published when licensed by photographers whose copyright is quoted.
- Rockol is available to pay the right holder a fair fee should a published image’s author be unknown at the time of publishing.
Feedback
Please immediately report the presence of images possibly not compliant with the above cases so as to quickly verify an improper use: where confirmed, we would immediately proceed to their removal.