Aayega Maza Ab Barsaat Ka (Soundtrack Version)

आएगा मज़ा अब बरसात का
तेरी-मेरी दिलकश मुलाक़ात का
आएगा मज़ा अब बरसात का
तेरी-मेरी दिलकश मुलाक़ात का

मैंने तो सँभाले रखा था
मैंने तो सँभाले रखा था
तूने देखा, दुपट्टा छूट गया

यूँ अखियाँ मिला के अखियों से
यूँ अखियाँ मिला के अखियों से
परदेसी, मुझे तू लुट गया

एक भीगी हसीना, क्या कहना!
यौवन का नगीना, क्या कहना!
सावन का महीना, क्या कहना!
बारिश में पसीना, क्या कहना!

मेरे होंठों पे ये अंगूर का जो पानी हैं
मेरे महबूब, तेरे प्यास की कहानी है
जब घटाओं से बूँद ज़ोर से बरसती हैं
तुझ से मिलने को तेरी जान-ए-मन तरसती हैं

अंदाज़ जो देखा ज़ालिम का
अंदाज़ जो देखा ज़ालिम का
सब्र का बाँध मेरे टूट गया

यूँ अखियाँ मिला के अखियों से
यूँ अखियाँ मिला के अखियों से
परदेसी, मुझे तू लुट गया

नज़रों में छुपा ले, देर ना कर
ये दूरी मिटा ले, देर ना कर
अब दिल में बसा ले, देर ना कर
सीने से लगा ले, देर ना कर

बड़ी बेचैन हूँ, मेरी जान, मैं कल-परसो से
था मुझे इंतज़ार इस दिन का बरसों से
अब जो रोकेगा तो मैं हद से गुज़र जाऊँगी
और तड़पाएगा दिलदार तो मर जाऊँगी

रह जाएँगे प्यासे हम दोनों
रह जाएँगे प्यासे हम दोनों
ये मौसम जो हम से रूठ गया

मैंने तो सँभाले रखा था
मैंने तो सँभाले रखा था
तूने देखा, दुपट्टा छूट गया

यूँ अखियाँ मिला के अखियों से
यूँ अखियाँ मिला के अखियों से
परदेसी, मुझे तू लुट गया

यूँ अखियाँ मिला के अखियों से
परदेसी, मुझे तू लुट गया



Credits
Writer(s): Saifi Nadeem, Rathod Shravan, Pandy Sameer (t)
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link