Haan Kar De

अब सालों में जीना, या मिसालों में
जवाबों में जीना, या सवालों में
सब हाथों में है तेरे तू जाने
एक राय देता हूँ जो तू माने

ज़िन्दगी को हाँ कर दे, ज़िन्दगी को हाँ कर दे
ज़िन्दगी को हाँ कर दे, सोच को जवां कर दे

ज़िन्दगी को हाँ कर दे, ज़िन्दगी को हाँ कर दे
ज़िन्दगी को हाँ कर दे, सोच को जवां कर दे

तू अच्छी, अच्छी, अच्छी, बातें अंदर की
दिल के समंदर की करते जाना
एक चुटकी, चुटकी, चुटकी, लेके अम्बर की
दिल के पैगम्बर की चलते जाना
रुक जाना तेरी फितरत में नहीं
ना कहना तेरी आदत में नहीं

ज़िन्दगी को हाँ कर दे, ज़िन्दगी को हाँ कर दे
ज़िन्दगी को हाँ कर दे, सोच को जवां कर दे

ज़िन्दगी को हाँ कर दे, ज़िन्दगी को हाँ कर दे
ज़िन्दगी को हाँ कर दे, सोच को जवां कर दे

दर्द की दवा भी तू, दर्द का मज़ा भी तू
दर्द की नवा भी तू, दर्द की वजह भी तू

दर्द अगर जो होता है, ये समझ तू ज़िन्दा है
दर्द से खफा क्यों है, इतना बेवफा है क्यों
(इतना बेवफा है क्यों)

अपनी सारी कमज़ोरी, अपने सारे दर्दों को
जीने की वजह है जो, उन सभी हमदर्दों को
(उन सभी हमदर्दों को)

उठ गले लगा अपने, चल हुनर दिखा अपने
देख ली ऊँचाई तूने, अब तू पर दिखा अपने
अब तू पर दिखा अपने

ज़िन्दगी को हाँ कर दे, ज़िन्दगी को हाँ कर दे
ज़िन्दगी को हाँ कर दे

ज़िन्दगी को हाँ कर दे, ज़िन्दगी को हाँ कर दे
ज़िन्दगी को हाँ कर दे, सोच को जवां कर



Credits
Writer(s): Irshad Kamil, Amit Trivedi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link