Jaadui

कहानी की मेरी, साथिया, है ज़ुबाँ तू ही
कहानी की मेरी, साथिया, है ज़ुबाँ तू ही
ख़्वाबों से भी हसीं जो लगे, वो सुबह तू ही
है मेरी बंदगी में कोई तो दुआ, तू ही

कि तुझसे ही जादुई, जादुई
जादुई, जादुई, जादुई लगे ये ज़िंदगी
कि तुझसे ही जादुई, जादुई
जादुई, जादुई, जादुई लगे ये ज़िंदगी

है जीने की मेरे अब कोई तो वजह, तू ही

कि तुझसे ही जादुई, जादुई
जादुई, जादुई, जादुई लगे ये ज़िंदगी

मैं पूरे का पूरा हूँ मैं अब नहीं
कि उस में से आधा है तू
या मुमकिन है मुझ में ही रहने लगा
मुझसे भी ज़्यादा है तू

लफ़्ज़ों में बोली जाए ना
बरकतें जो तू लाया है, हाँ, hmm-umm
मानो सारा जहाँ मेरे
आँगन में सिमट आया है, आया है

कि तुझसे ही जादुई, जादुई
जादुई, जादुई, जादुई लगे ये ज़िंदगी
कि तुझसे ही जादुई, जादुई
जादुई, जादुई, जादुई लगे ये ज़िंदगी

पैरों को जो मेरे पंख दे, वो हवा तू ही

कि तुझसे ही जादुई, जादुई
जादुई, जादुई, जादुई लगे ये ज़िंदगी
कि तुझसे ही जादुई, जादुई
जादुई, जादुई, जादुई लगे ये ज़िंदगी

कि तुझसे ही जादुई, जादुई
जादुई, जादुई, जादुई लगे ये ज़िंदगी
कि तुझसे ही जादुई, जादुई
जादुई, जादुई, जादुई लगे ये ज़िंदगी



Credits
Writer(s): Pritam Chakraborty, Amitabh Bhattacharya
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link