Dooba Dooba

सुर हो मेरी साँसों में ले तेरी धड़कन में
डूब जायें चल किसी अंजानी सरगम में
अल्फ़ाज़ जो संगीत से मिल जायें
इक तार की हम तार बन थर्रायें
इक गीत बन जायें

डूबा डूबा मंन
डूबा डूबा मंन
डूबा डूबा रे खुमार में
खोया खोया मंन खोया खोया
तेरे प्यार में

खोया खोया मंन खोया खोया मंन
खोया खोया एक बार में
डूबा डूबा मंन
डूबा डूबा तेरे प्यार में

आईना जो देखूं मैं
तो अक्स तेरा ही दिखे
हो दिल मेरा और धड़कने हो तेरी
हा बाल मेरी पलक का
और ख्वाहिशें तेरी हो सुन
हो नींद मेरी लोरियाँ हो तेरी
हो क्यूँ ना हम इक ख्वाब बन जायें

धूप तू और छाव मैं
दोनो इक आँगन में
भीग जायें चल किसी
अंजाने मौसम में
एहसास ये जज़्बातों से मिल जाए
फिरते रहें बस यूँही हम भर्माये
इक गीत बन जायें

डूबा डूबा मंन डूबा डूबा मंन
डूबा डूबा रे खुमार में
खोया खोया मंन
खोया खोया तेरे प्यार में

खोया खोया मंन खोया खोया मंन
खोया खोया एक बार में
डूबा डूबा मंन डूबा डूबा तेरे प्यार में

डूबा डूबा मंन डूबा डूबा
खोया खोया मंन खोया खोया
डूबा डूबा मंन
डूबा डूबा, तेरे प्यार में



Credits
Writer(s): Kem Trivedi, Mohit Chauhan, Atul Mittal
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link