Soona Man Ka Aangan (From "Parineeta")

सुना सुना मनन का आँगन
ढूंढे पायल की वह छन्न चानन
सुनी सुनी मन्न की सरगम
ढूंढे गीत तेरे हमदुम

मनन में श्याम हो या सवेरा
लागा तेरी ही यादो का डेरा
तूने बंधन क्यों यह
तोडा तूने काहे को मुँह मोड़ा
कहो ना कहो कहो कहो ना

फूल फूल भावरा डोले
मैं मई गुंजी तेरी याद
बाघ मई पपीहा बोले
पीहू पीहू पीयू कहा

कैसे काटे सुनि राते
कहो ना कहो ना
कैसे भूले बाईट बाते
कहो ना कहो ना

कैसे थामें फिर तेरा दामन
कैसे मेहके मैं का यह आँगन
कैसे भूले प्रीत तेरी सजन
कैसे बाँधे टुटा यह बंधन

मनन में श्याम हो या सवेरा
लागा तेरी ही यादो का डेरा
तूने बंधन क्यों यह
तोडा तूने काहे को मुँह मोड़ा
कहो ना कहो कहो कहो ना

फूल फूल भावरा डोले
मैं मई गुंजी तेरी याद
बाघ मई पपीहा बोले
पीहू पीहू पीयू कहा

फूल फूल भावरा डोले
मैं मई गुंजी तेरी याद
बाघ मई पपीहा बोले
पीहू पीहू पीयू कहा

फूल फूल भावरा डोले
मैं मई गुंजी तेरी याद
बाघ मई पपीहा बोले
पीहू पीहू पीयू कहा
कहो ना.



Credits
Writer(s): Swanand Kirkire, Shantanu Moitra
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link