Mere Khwabon Mein Jo Aaye

मेरे ख़्वाबों में जो आए, मेरी नींदों को चुराए
मेरे ख़्वाबों में जो आए, मेरी नींदों को चुराए
मेरा दिल धड़काए, मेरा होश उड़ाए, ओ-ओ

साजन, हो, साजन
आएगा, आएगा, आएगा साजन

मेरे ख़्वाबों में जो आए, हो, मेरी नींदों को चुराए
मेरे ख़्वाबों में जो आए, मेरी नींदों को चुराए
मेरा दिल धड़काए, मेरा होश उड़ाए, ओ-ओ

हाँ, साजन, हो, साजन
आएगा, आएगा, आएगा साजन

लहराई झूम के, मस्ती क्या छा गई?
देखा जो आईना, मैं तो उफ़ शरमा गई

बदला ये रूप मेरा ऐसे
बदली में धूप खिले जैसे
पहली बाहर का नशा है
आँखों में प्यार का नशा है

मुझे ऐसे तड़पाए, हो, मुझे वैसे बहकाए
मुझे ऐसे तड़पाए, मुझे वैसे बहकाए
मेरा दिल धड़काए, मेरा होश उड़ाए, ओ-ओ

हाँ, साजन, हो, साजन
आएगा, आएगा, आएगा साजन

होंठों को चूम ने, बाँहों को थाम ने
आएगा एक दिन वो मेरे सामने

मेरा महबूब, मेरा यारा
होगा वो चाँद से भी प्यारा
कह दूँगी, साथ ले के जाए
डोली-बारात ले के आए

मुझे सीने से लगाए, हो, मुझे साँसों में बसाए
मुझे सीने से लगाए, मुझे साँसों में बसाए
मेरा दिल धड़काए, मेरा होश उड़ाए, ओ-ओ

साजन, हाँ, साजन
आएगा, आएगा, आएगा
साजन, हाँ, साजन



Credits
Writer(s): Sameer Sameer, Anu Malik
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link