Seene Mein Jalan (From "Gaman")

सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों है
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों है
सीने में जलन

दिल है तो, धड़कने का बहाना कोई ढूंढें
पत्थर की तरह बेहिस-ओ-बेजान सा क्यों है
सीने में जलन

तनहाई की ये कौन सी, मंज़िल है रफ़ीकों
ता-हद-ये-नज़र एक बयाबान सा क्यों है
सीने में जलन

क्या कोई नयी बात नज़र आती है हममें
आईना हमें देख के हैरान सा क्यों है
सीने में जलन, आँखों में तूफ़ान सा क्यों है
इस शहर में हर शख़्स परेशान सा क्यों
सीने में जलन



Credits
Writer(s): N/a Shahryar
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link