Kaun Dagar

ना कोई धरती है तेरी
ना कोई गगन
शाख से पत्ते को जैसे
ले चले पवन

कौन डगर कौन शहर
कौन डगर कौन शहर
तू चली कहाँ
ढूंढ रहे नैन थके
अपना आशियाँ

तनहा तनहा, लम्हा लम्हा
तनहा तनहा, लम्हा लम्हा
छूटा पीछे कारवां

कौन डगर कौन शहर
तू चली कहाँ
ढूंढ रहे नैन थके
अपना आशियाँ

कौन डगर कौन शहर
तू चली कहाँ
तू चली कहाँ

तू नदी सी बेह रही, सागर कहीं नहीं
मोड़ तो कई मिले, मंजिल कहीं नहीं
तू नदी सी बेह रही, सागर कहीं नहीं
मोड़ तो कई मिले, मंजिल कहीं नहीं

आगे तूफ़ान बुझते अरमाँ
आगे तूफ़ान बुझते अरमाँ
नज़रों में है धुंआ

कौन डगर कौन शहर
तू चली कहाँ
ढूंढ रहे नैन थके
अपना आशियाँ

कौन डगर कौन शहर
तू चली कहाँ
तू चली कहाँ

अपनी धुन में उड़ रही थी चंचल सी हवा
दर्द कोई दे गया पंख ले गया
अपनी धुन में उड़ रही थी चंचल सी हवा
दर्द कोई दे गया पंख ले गया

मौसम रूठा नगमा टूटा
मौसम रूठा नगमा टूटा
छायी खामोशियाँ

कौन डगर कौन शहर
तू चली कहाँ
ढूंढ रहे नैन थके
अपना आशियाँ

तनहा तनहा लम्हा लम्हा
तनहा तनहा लम्हा लम्हा
छूटा पीछे कारवां

कौन डगर कौन शहर
तू चली कहाँ
ढूंढ रहे नैन थके
अपना आशियाँ

कौन डगर कौन शहर
तू चली कहाँ



Credits
Writer(s): Ilaiyaraaja, Prasoon Joshi
Lyrics powered by www.musixmatch.com

Link